
जौरा(नईदुनिया न्यूज)। जौरा में चंबल नहर में दर्जनों की संख्या में मृत मवेशियों के शव उतरा रहे है, जिनमें से कई शव तो यहां मौजूद पटा पुल में आकर फंस गए है। यह मृत मवेशी कहां से बहकर आए हैं इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन इनकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है। दर्जनों मवेशियों के शवों से उठती दुर्गंध और दूषित होते पानी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी बन आया है। इन मवेशियों में सांड, सूअर, गायों के शव शामिल हैं। इन शवों की वजह से नहर का प्रवाह भी बाधित हो रहा है, लेकिन जलसंसाधन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि जलसंसाधन विभाग नहरों की सफाई पर लाखों रुपये खर्च करता है, जिससे इसके प्रवाह को निरंतर बनाए रखा जा सके, लेकिन जौरा क्षेत्र के पातरी पुरा और बुरावली के बीच पिछले दो दिन से मवेशियों के शव इस नहर में बहते हुए नजर आ रहे हैं। इनकी संख्या बेहद ज्याादा हैं खासबात यह है कि इनमें से दर्जनों शव यहां पटा पुल के पास आकर रुक गए है। इनमें से कई मवेशियों के शव तो पुल में जाकर फंस गए है। इसके अलावा दर्जनों शव इसमें बहने वाले कचरे के ऊपर पुल के नीचे उतरा रहे है। अभी तक यहां जलसंसाधन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि नहर में बाधा आने के तुरंत बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी। दरअसल शवों के बीच से पानी धीरे-धीरे बह रहा है। इसलिए यह रूकी नहीं है। लेकिन बहाव के चलते यह अन्य शव जो उतरा रहे है वह भी पुल के नीचे जा सकते है। जिससे नहर का पानी रूक सकता है। ऐसे में दबाव के चलते नहर क्षतिग्रस्त होने काा खतरा भी बना हुआ है। जिससे नहर के आसपास के सैंकड़ों बीघा खेती पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस समय नहर पूरी भरकर चल रही है। ऐसे में इन मवेशियों की वजह से बाधित हुई तो किसानों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी।
इतनी संख्या में कहां से आए मवेशी नहीं पताः
नहर में इतनी ज्यादा संख्या में यह मृत मवेशी है कि इसकी वजह से नहर रूक भी सकती है। लगभग दो दर्जन के करीब यह मृत मवेशी है। खासबात यह है कि इनमें सूअर, गाय, बैल, भैंस सभी शामिल हैं। सवाल यह है कि यह दो दिन पहले ही यहां देखीं गई है। इनकी मौत कैसे हुई और किसने इन्हें नहर में फेंका। इसका पता नहीं चल पा रहा है। किसान भी इस बात को लेकर परेशान है कि इतनी संख्या मे यह मृत मवेशी यहां कैसे आए है। इन सभी को नहर में ही क्यों फेंका गया हैं। शवों की हालत यह है कि पानी में रहने से यह फूल गए हैं।
शवों की वजह से संक्रमण का बढ़ा खतराः
नहर में मृत मवेशियों के दर्जनों शव उतरा रहे है, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। यहां पुल के नीचे ही कई मवेशियों के शव फंसे हुए है। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। दूसरी ओर इस पुल से गुजरने वाले लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। दुर्गंध की वजह से लोग परेशान है। वहीं इस नहर के पानी को मवेशी भी पीते है तो कुछ किसान अपने नित्य काम के लिए भी उपयोग कर लेते है। लेकिन जब से मवेशियों के शव दिखे है, पानी का किसान किसी भी तरह से उपयोग नहीं कर रहे है। खेतों पर आते-जाते दुर्गंध भी वजह से परेशान दिख है।
कथन
-यह नहर सबलगढ़ डिवीजन में आता है, इसके लिए सबलगढ़ सहायक यंत्री को बता दिया गया है, कल मवेशियों के शव को बाहर निकाल लिया जाएगा।
एयू दीक्षित, एसडीओ,
जलसंसाधन विभाग जौरा।