मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मिर्ची बाबा रविवार को मुरैना के देवरी गोशाला में अचानक पहुंचे और इस दौरान उनके तेवर पूरी तरह बदले नजर आए। पिछले दौरे पर जिन लोगों ने मिर्ची बाबा की पिटाई की थी, उन्हें मिर्ची बाबा ने अपना बताते हुए कहा, कि हमने आपस में बैठकर अपना विवाद सुलझा लिया है। मिर्ची बाबा ने देवरी गोशाला की व्यवस्थाओं को भी सराहा। इन सबके बीच वह एमपी एग्रो के चेयरमैन ऐंदल सिंह कंषाना पर भड़कते रहे और ऐंदल सिंह पर मानहानि तक का केस करने की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि 21 फरवरी को स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा देवरी गोशाला में हुई गायों की मौत के खिलाफ देवरी में हाइवे पर चक्काजाम करने जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर अंबाह बायपास पत्थर फड़ के सामने कुछ लोगों ने उन्हें स्वागत करने के बहाने रोका और मिर्ची बाबा सहित उनके चेलों की मारपीट कर दी। इस मामले में मिर्ची बाबा ने पहले आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने हमलावरों को गायों का दुश्मन व अज्ञात बताया था। रविवार को आए मिर्ची बाबा से जब उस विवाद के बारे में पूछा तो वह बोले के उस मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं चाहता। जिनसे विवाद हुआ वह मेरे अपने थे, हमने बैठकर वह विवाद सुलझा लिया है। मिर्ची बाबा से जब पूछा गया था कि वह विवाद पैसों के लेन-देन का था, उस पर मिर्ची बाबा ने कहा, कि जो भी था हमने आपस में सुलझा लिया है। देवरी गोशाला में गायों को गुड खिलाने के बाद मिर्ची बाबा ने गोशाला की व्यवस्थाओं में सुधार बताया।
अब संसद के सामने दूंगा धरनाः
इस दौरान मिर्ची बाबा ने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए वह रीवा, बेरसिया, भोपाल, धार आदि जिलों की गोशालों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खुद को गायों की सेवक कहती है, लेकिन उन्होंने कमल नाथ सरकार द्वारा प्रति गाय को दिए जाने वाले 20 रुपये के बजट को छह रुपये प्रतिदिन कर दिया है और वह भी छह महीने से नहीं मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र में हिंदुत्वादी सरकार है और उनकी मांग गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने व हर राज्य सरकार गायों के लिए हर रोज 50 रुपये का बजट दे, यह मांग लेकर दिल्ली में संसद के सामने जल्द ही धरना प्रदर्शन करेंगे।
ऐदल सिंह मानहानि केस करेंगे तो मैं भी करूंगाः
बीते दो दिन से एमपी एग्रो चेयरमैन ऐंदल सिंह कंषाना व मिर्ची बाबा में बयानबाजी चल रही है। मिर्ची बाबा ने बीते रोज दिए बयान में ऐंदल सिंह पर करोड़ों रुपये लेकर भाजपा में आने के आरोप लगाए, इस पर ऐंदल सिंह ने मिर्ची बाबा पर मानहानि केस दर्ज करने की चेतावनी दी है। इस सवाल पर मिर्ची बाबा ने कहा कि ऐंदल सिंह साधुओं को फर्जी बताते हैं, अगर ऐंदल सिंह मानहानि का केस करेंगे तो मैं भी देशभर के साढ़े 6 करोड़ साधुओं की मेमोरेंडम की धारा के साथ ऐंदल सिंह पर मानहानि का दावा करूंगा। मैं कोई ऐसा-वैसा साधू नहीं हूं, संस्कृति में पीएचडी की है मैंने। मिर्ची बाबा ने कहा कि जो जैसी भाषा में मुझसे बात करेगा मैं उसी भाषा में जवाब दूंगा। अगर अभद्रता से जवाब देगा तो मैं भी वैसा ही जवाब दूंगा।