मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बीते शनिवार को पूरे प्रदेश में पुलिस ने रोड पेट्रोलिंग की। इसके तहत चंबल जोन के एडीजीपी राजेश चावला, एसपी आशुतोष बागरी 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शहर की सड़कों पर निकले। डेढ़ घंटे तक सवा चार किलोमीटर से ज्यादा घूमे। मकसद था बदमाशों में पुलिस का डर बैठाना और शहरवासियों को पुलिस सुरक्षा का भरोसा दिलाने का, लेकिन पुलिस के अफसरों का सड़क पर उतरने का कोई असर नहीं दिखा।शहर में लूटपाट की घटनाएं जस की तस हैं। बाइक सवार लुटेरे शहर के व्यस्त इलाकों से लेकर हाइवे पर जा रहे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
जिला मुख्यालय से लेकर हाइवे और कस्बाई क्षेत्रों में बाइक सवार लुटेरों का खौफ ऐसा है कि सोने के जेवर पहनकर महिलाएं घर से बाहर निकलने में डर रही हैं। यह हकीकत बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी (नकली गहनों) की बंपर मांग बता रही है। बदमाशों का आतंक ऐसा है, कि मंगलवार को मंगलवार की दोपहर 1 बजे के करीब मुरैना शहर के छतरी का पुरा में 20 साल की चांदनी पुत्री सतीश कारखुर की अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए, जिन्होंने चांदनी कारखुर के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और भाग गए। इससे एक दिन पहले ऐसी ही घटना कैलारस कस्बे की अशोक गली में धाकड़ माल के सामने हुई। इस सड़क से रामपुर निवासी नीलम धाकड़ पत्नी शिशुपाल धाकड़ अपनी भाभी व छोटी बहन के साथ पैदल जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए, जिनमें से एक ने झपट्टा मारकर नीलम धाकड़ के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटा और भाग गए।
केस : 01
कार पर हमला कर लूटा कियोस्क संचालक को
शनिवार 31 जुलाई यह घटना नेशनल हाइवे 552 (एमएस रोड) पर हुई। श्योपुर जिले के वीरपुर निवासी रोहित शर्मा एक बैंक का कियोस्क सेंटर चलाते हैं, इसलिए वह नकदी रुपये लाते-ले जाते हैं। शनिवार को उनके पीछे बदमाश लग गए। जौरा- कैलारस के बीच खिड़ौरा गांव के पास बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके, जिससे कार का शीशा फूट गया। रोहित शर्मा ने गाड़ी से उतरकर विरोध जताया तो बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। गनीमत यह रही कि शनिवार को कियोस्क बंद होने के कारण उन पर मोटी रकम नहीं थी, बदमाशों ने कियोस्क संचालक की जेब में रखे 7000 लूट लिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह शिकायत जौरा थाने में गई, लेकिन आज तक एफआइआर नहीं हुई।
केस : 02
सीने पर कट्टा अड़ाकर बैंक मैनेजर को लूटा
मुरैना के माधौपुरा निवासी देवेंद्र शर्मा ग्वालियर संजय कांपलेक्स स्थित बैंक आफ इंडिया में मैनेजर के पद पर है। 27 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब देवेंद्र शर्मा मोटरसाइकिल से ग्वालियर से मुरैना आ रहे थे। नेशनल हाइवे पर जडेरूआ क्षेत्र में डीजी गोयनका स्कूल के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन हथियारबंद बदमाश आए। बदमाशों ने बैंक मैनेजर की बाइक के आगे खड़े होकर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद एक बदमाश ने बैंक मैनेजर की छाती पर कट्टा अड़ा दिया और उनकी जेब में रखे 10 हजार रुपये, दो मोबाइलों को लूटकर भाग गए। नूराबाद थाने में अज्ञात लुटेरों पर केस तो दर्ज हुआ है, लेकिन लुटेरों का अब तक सुराग नहीं लगा।
केस : 03
हाइवे पर होटल संचालक के गले से चेन लूटकर भागे बाइक सवारः
1 अगस्त को नेशनल हाइवे, सेल्स टैक्स बैरियर के पास श्रीगणेश होटल के संचालक दिनेश पचौरी सिकरौदा नहर के पास गए थे। कार चलाकर अकेले जा रहे दिनेश पचौरी को हाइवे पर एसआरडी कालेज के पास एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने रोका। दोनों युवकों ने रौब झाड़ते हुए उनसे पूछा कि यहां क्यों आए हो और क्या कर रहे हो? इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञातों में से एक ने झपट्टा मारकर दिनेश पचौरी के गले से सोने की चेन लूट ली। इसी दौरान दिनेश ने चेन पकड़ी तो कुछ हिस्सा उनके हाथ में रह गया, बाकी की चेन को बदमाश लूटकर भाग गए। होटल संचालक ने सिविल लाइन थाने आए, लेकिन पुलिस ने उनकी एफआइआर दर्ज नहीं की। थाने में आवेदन लेकर उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर लौटा दिया।
इसलिए बेखौफ लुटेरे और बदमाशः
- दिन में रोड पेट्रोलिंग के लिए जिन पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है उनमें से अधिकांश थानों में बैठे रहते हैं या फिर घर चले जाते हैं।
- जिला मुख्यालय से लेकर पूरे जिले में हजारों दोपहिया वाहनों पर नंबर नहीं, इनमें से अधिकांश चोरी के हैं। नंबर प्लेटों पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह कुछ अपनी जाति लिखकर वाहन दौड़ाए जा रहे हैं, लुटेरे भी बिना नंबर वाले वाहनों से वारदात कर रहे हैं।
- शहर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। जहां वारदातें हो रही हैं उनमें से अधिकांश जगहों पर पुलिस के ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन जब इन्हें चेक किया जाता है तो अधिकांश बंद मिलते हैं या फिर गलत एंगल पर लगे मिलते हैं।
कई मामलों में एफआइआर ही नहीं होतीः
महिलाओं के गहनों की लूटपाट की घटनाएं जमीनी स्तर पर भले ही नहीं रुकें, लेकिन पुलिस रिकार्ड में बड़ी सफाई से ऐसे अपराध कम किए जा रहे हैं। इसके लिए फण्डा यह है कि कई मामलों में एफआइआर ही नहीं होगी। बीते महीने एमएस रोड कोर्ट तिराहे पर सीता शर्मा नाम की महिला के गले से मंगलसूत्र, हार व चेन के लूटकर बदमाश भाग गए। इससे पहले शहर के प्रतिष्ठित राकेश पान वालों के घर की एक महिला सदस्य सुबह टहलने के लिए घर के बाहर निकलीं थी, तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली और भाग गए। डेढ़ महीने पहले अंबाह बायपास रोड और फिर बड़ोखर माता मंदिर के पास एक महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग हुईं। ऐसी कईयों घटनाएं हैं, जिनकी एफआइआर किसी भी थाने में दर्ज नहीं हुईं।