प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, उसी ने 8 महीने बाद चाकू से गला काटा
बानमोर के बाणगंगा जंगल में रचना कुशवाह की हत्या उसके प्रेमी लखन कुशवाह ने की। शादीशुदा रचना ने पति और बच्चों को छोड़ लखन के साथ रहना शुरू किया था। परेशान लखन ने घुमाने के बहाने जंगल में ले जाकर चाकू से हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Publish Date: Thu, 03 Apr 2025 09:27:49 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Apr 2025 07:24:30 AM (IST)
लिव इन पार्टनर ने की हत्या। (फाइल फोटो)HighLights
- रचना कुशवाह की हत्या प्रेमी लखन ने की।
- बानमोर जंगल में चाकू से गला काटा गया।
- लखन ने परेशानी से हत्या की योजना बनाई।
नईदुनिया न्यूज, मुरैना। बानमोर के बाणगंगा के जंगल में महिला की हत्या करने वाले तक पुलिस के हाथ पहुंच गए। महिला शादीशुदा और तीन बच्चों की मां है। जिस प्रेमी के लिए पति और ससुराल को छोड़ दिया, उसी प्रेमी ने परेशान होकर निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया। आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है।
गौरतलब है कि शनिवार को बानमोर के भूरा डांडा गांव के पास जंगल में स्थित बाणगंगा मंदिर के सुनसान रास्ते में एक महिला का लहूलुहान शव मिला था। महिला का गला चाकू से कटा हुआ था। महिला के माथे, गाल, गर्दन पर चाकू के घाव थे। शव के पास ज्वेलर्स का एक बटुआ मिला। उस पर दतिया, इंदरगढ़ के रमेशचंद सराफ रानीपुरा वालों का नाम लिखा है।
बुजुर्ग महिला ने की मृतका की पहचान
- बानमोर पुलिस को इंदरगढ़-दतिया में कोई सुराग नहीं लगा, लेकिन बुधवार को इंदरगढ़ की एक बुजुर्ग महिला ग्वालियर के थाने में पहुंची। अपनी बेटी के गुम होने की बात कही। ग्वालियर पुलिस ने बाणगंगा के जंगल में मिले महिला के शव के फोटो दिखाए, तो बुजुर्ग महिला ने मृतका को बेटी बताया।
- मृतका का नाम रचना कुशवाह है, जिसकी शादी दतिया के आशीष कुशवाह के साथ हुई थी। आशीष व रचना की दो बेटी व एक बेटा है। कुछ साल पहले से रचना के अवैध संबंध ग्वालियर के लक्ष्मीगंज में रहने वाले लखन कुशवाह से बन गए।
प्रेमी के लिए पति को छोड़ा
लखन के साथ रहने के लिए रचना ने सात-आठ महीने पहले पति को छोड़ दिया। तीनों बच्चों के साथ लाखन के साथ रहने लगी। मृतका के हाथ पर एलआर लिखा हुआ टैटू हैं, जो लखन के नाम का है।
जंगल घुमाने के बहाने की हत्या
बानमोर टीआइ अमित भदौरिया के अनुसार रचना से लखन भी परेशान हो गया था। उसने रचना की हत्या की योजना बनाई। शनिवार को घुमाने के बहाने रचना को बानमोर के जंगल में ले गया, जहां चाकू से हत्या कर दी।