रेलवे ट्रैक पर मिला ASI के बेटे का सिर धड़ से अलग शव, सुबह ट्रेन में बैठाकर आए थे
मुरैना में पदस्थ एएसआई वेदप्रकाश शर्मा के 28 वर्षीय बेटे शुभम शर्मा की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। वह दिल्ली में नौकरी की परीक्षा देने जा रहा था। जीआरपी आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शुभम परिवार का इकलौता बेटा था।
Publish Date: Sun, 22 Jun 2025 10:52:05 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jun 2025 10:52:05 PM (IST)
इकलौते बेटे की मौत से सदमे में परिवार। (फाइल फोटो)HighLights
- ASI का बेटा दिल्ली परीक्षा देने जा रहा था
- हबीबगंज-दिल्ली ट्रेन में बैठाकर लौटे थे पिता
- परिजनों को हत्या की आशंका है
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। पांचवी बटालियन में पदस्थ एएसआइ के बेटे की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। एएसआइ का बेटा दिल्ली में नौकरी के लिए परीक्षा देने जा रहा था। सुबह पिता ट्रेन में बैठाकर आए। कुछ देर बाद हादसे की सूचना मिली तो पूरा परिवार सदमे में चला गया। घटना रविवार सुबह की है।
बटालियन में पदस्थ एएसआइ वेदप्रकाश शर्मा का 28 वर्षीय बेटा शुभम शर्मा दिल्ली में नौकरी की परीक्षा देने के लिए जा रहा था। रविवार सुबह 4 बजे एएसआइ बेदप्रकाश शर्मा ने बेटे शुभम को हबीबगंज-दिल्ली ट्रेन में बैठाया। एएसआइ घर पहुंचे।
सुबह छह बजे के करीब उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे के साथ हादसा हो गया है। वह धौलपुर की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि शुभम का सिर धड़ से अलग हो चुका था। ट्रेन की पटरियों पर उसका क्षतविक्षत शव पड़ा हुआ था।
इकलौता बेटा था शुभम
जीआरपीएफ इसे आत्महत्या मान रही है। परिजन हत्या जैसा अंदेशा जता रहे हैं। बताया गया कि शुभम शर्मा घर में इकलौता बेटा था। कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई है। छोटी बेटी है। मृतक के पिता, पत्नी व अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।