दिमनी। दिमनी के मोहनपुरा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान साहब संह तोमर का ड्यूटी के दाैरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर मोहनपुरा गांव लाया गया। जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जवान को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। कई राजनेताओं ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया।
मोहनपुरा निवासी सीआरपीएफ के जवान साहब सिंह तोमर उम्र 48 साल मणिपुर में पदस्थ थे। ड्यूटी के दौरान बीत रोज उन्हें हार्ट अटैक आया। जिस पर उनके साथी अस्पताल लेकर गए। जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। जवान के बलिदान होने की सूचना गांव में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई। गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव मोहनपुरा लाया गया। जहां गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही अंतिम दर्शनों के लिए भीड़ जुट गई। साहब सिंह के स्वजन का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
मोहन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए उर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज डंडौतिया सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे। इसके बाद पूरे गांव भर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जहां लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। नम आंखों ने ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। स्थानीय मुक्तिधाम में पहुंचने पर सीआरपीएफ के जवानों ने बंदूकों को झुकाकर गार्ड आफ आनर दिया गया। तिरंगा भी उनके स्वजन को सुपुर्द किया गया।