Morena News नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। माता-पिता के साथ बाइक पर बैठकर शादी में जा रही किशोरी को प्यास लगी। पिता ने हाईवे किनारे बाइक खड़ी की और दुकान पर पानी की बोतल लेने चला गया। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी महिला की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि किशोरी घायल हो गई। इस हादसे के बाद लोगों में ऐसा गुस्सा फूटा कि थाने से चंद कदम दूर हाईवे पर ही पेट्रोल डालकर केले से भरे ट्रक को फूंक दिया।
अंबाह थाना क्षेत्र के होलापुरा गांव का रामभरत सिंह तोमर अपने परिवार के साथ ग्वालियर में सत्यनारायण की टेकरी पर रहता है। मंगलवार को मृगपुरा गांव में उसकी बहन के घर में शादी थी, जहां भात में शामिल होने के लिए रामभरत सिंह अपनी पत्नी सजनी व दो बेटियाें काेमल व खुशबू के बाइक से लेकर जा रहा था। शाम 5 बजे के करीब जैसे ही बाइक छौंदा टोल पर आई तो 13 साल की बेटी खुशबू ने प्यास लगने की बात कही।
टोल के पास लगी दुकानों से पानी की बोतल खरीदने के लिए रामभरत ने बाइक रोक दी। हाईवे किनारे बाइक को खड़ा कर पानी की बोतल लेने चला गया। इस दौरान सजनी ताेमर बाइक पर बैठी रही, पास में कोमल खड़ी हो गई। दूसरी बेटी खुशबू पिता के साथ दुकान पर चली गई। इसी दौरान ग्वालियर की ओर से केले से भरा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से 40 साल की सजनी तोमर बाइक से गिरकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से 16 साल की कोमल भी घायल हो गई।
ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि घटनास्थल से 300 मीटर दूर डिवाइडर पर चढ़ गया और मौके से ट्रक ड्राइवर उतर कर भाग गया। वीभत्स हादसे को देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे। इसी दौरान दो-तीन युवकों ने बाइक से पेट्रोल निकाला और ट्रक की केबिन में छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वो सिविल लाइन थाने से चंद कदम दूरी पर है। कुछ ही मिनट में ट्रक धू-धूकर जलने लगा। हाईवे पर जलते ट्रक के कारण जाम लग गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और जब तक आग पर काबू हुआ, तब तक ट्रक का पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। हादसे के कारण हाईवे पर एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम गया। करीब तीन घंटे तक हाईवे आवागमन बाधित रहा।