Morena News: युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, ट्रैक किनारे मिली बाइक
Morena News: मुरैना में रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग हादसों में मंगलवार को तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 09:48:46 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 11:17:05 PM (IST)
Morena News: मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग हादसों में मंगलवार को तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इनमें बड़ी घटना शिकारपुर रेलवे फाटक के पास हुई हैं, जहां एक युवक और युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिस तरह यह हादसा हुआ है उससे इसे युवक-युवती द्वारा आत्महत्या बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान तो हो गई है, लेकिन युवती की पहचान में जीआरपी जुटी हुई है।
मंगलवार की तड़के 4 बजे के करीब शिकारपुर रेलवे फाटक पर एक युवक व युवती का शव मिला। रेलवे ट्रैक के पास में ही एक बाइक खड़ी मिली, जिससे युवक-युवती साथ आए थे।
इससे लग रहा है कि युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की है। मृतक युवक की पहचान जींगनी गांव निवासी राजेश पुत्र हरीशंकर गुर्जर उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है। राजेश के साथ किस युवती की ट्रेन से कटकर मौत है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।राजेश के स्वजनों ने भी युवती को पहचानने से इंकार कर दिया है।
इसके अलावा दूसरी घटना उत्तमपुरा के पास हुई है, जहां करीब 20 से 22 साल की महिला का क्षतविक्षत शव मिला है।