मुरैना के युवक ने दी योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी, थाने पहुंचकर बोला सबसे बड़ा डॉन बनना है
सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अफसरों से संपर्क कर बताया कि जिसे खोजा जा रहा है, वह आरोपित थाने आ गया और बोला कि उसे देश का बड़ा डान बनना है, इसलिए यह धमकी दी है। यूपी एसटीएफ आरोपित से पूछताछ में जुटी थी। उसका रिकार्ड भी खंगाल रही है।
Publish Date: Tue, 11 Feb 2025 10:34:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Feb 2025 07:19:51 AM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।HighLights
- यूपी एसटीएफ गांव में पहुंची तो घर में ताला लगा मिला।
- बाद में खुद ही थाने पहुंचा -बोला- मुझे डॉन बनना है।
- इसीलिए सीएम आवास पर फोन करके दी धमकी दी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक युवक ने मुख्यमंत्री आवास के फोन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे दी। मंगलवार की देर शाम उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम उसके गांव में पहुंच गई, लेकिन आरोपित के घर पर ताला लगा मिला। कुछ देर बाद आरोपित मुरैना के सिविल लाइन थाने पहुंच गया। पुलिस अफसरों ने धमकी देने का कारण पूछा तो आरोपित बोला कि उसे बड़ा डाॅन बनना है।
![naidunia_image]()
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हांसई मेवदा गांव के महाराजसिंह का पुरा मजरा निवासी 20 साल के सुनील गुर्जर पुत्र नरोत्तम गुर्जर ने सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन करके योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे डाली। धमकी भरे फोन के तत्काल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई। उप्र एसटीएफ व साइबर टीम ने मोबाइल लोकेशन से उसका पता किया।
घर पर ताला लगा मिला और पूरा परिवार गायब था
- मंगलवार की शाम पांच बजे एसटीएफ के एएसपी की अगुआई में दो वाहनों से 10 से 12 जवानों की टीम महाराजसिंह का पुरा पहुंची।
- आरोपित सुनील गुर्जर के घर पर ताला लगा मिला और पूरा परिवार गायब था।
- टीम डेढ़ से दो घंटे तक सुनील की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाती रही।
- इसी बीच आरोपित सुनील गुर्जर सिविल लाइन थाने पहुंच गया।
- उसके बाद मुरैना पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी लगी।
- ग्रामीणों ने बताया कि सुनील गुर्जर फोन पर किसी की भी शिकायत कर देता है।
- धमकी दे देता है। कुछ ग्रामीणों ने उसकी मनोस्थिति असमान्य बताई।