नईदुनिया न्यूज, मुरैना। कलेक्टोरेट और एसपी आफिस में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में कुल 103 लोग शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें से पांच आवेदन ऐसे पाए गए, जिनका समाधान टीएल बैठक में ही संभव था। उसे ई-गवर्नेंस के माध्यम से उत्तरा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सुमावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुरा निवासी मंजू और करूआ सिंह ने आवेदन प्रस्तुत किया कि नौकरी लगवाने के बाहने नरहौली थाना जौरा निवासी राजू बघेल पुत्र बलवंत बघेल ने 4.50 लाख रुपये ले लिए। इस संबंध में पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है, लेकिन सूची में नाम नहीं है। हमारे द्वारा पैसे की मांग की गई तो राजू बघेल पैसे देने से इंकार कर रहा है। इस पर कलेक्टर ने आवेदन को पुलिस अधीक्षक के लिए निराकरण हेतु भेजने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार रविदास नगर निवासी अजमेर सिंह पुत्र रूपसिंह रजक ने आवेदन प्रस्तुत किया कि प्रार्थी के नाती की हाईटेंशन लाइन से दुर्घटना हुई है, किंतु मुआवजा राशि अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल विद्युत मंडल के अधिकारियों को समस्या का समाधान एवं राशि स्वीकृत कर पीड़ित परिवार के खाते में भेजने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें- सांप से खेलना पड़ा भारी...गले में कोबरा लपेटकर बाइक पर घूमता रहा, आखिर वही हुआ जिसका डर था
जनसुनवाई के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, बीपीएल, सामाजिक न्याय, दिव्यांगता, श्रम, उद्योग, वन, नगर निगम के अलावा नगरीय निकाय के अंतर्गत साफ-सफाई, अतिक्रमण संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनको बारी-बारी से सुना गया और निराकरण के लिये आश्वस्त किया।