नईदुनिया, मुरैना। तीन दिन से लापता छात्र की एक फोटो सामने आई जिसमें वह बंधा हुआ और सिर पर पट्टी बांधे नजर आया। इसके साथ ही परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी गई। लेकिन शाम तक कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आया छात्र ग्वालियर में सकुशल मिला और अब पुलिस को शक है कि यह सारा मामला खुद उसी की रची हुई साजिश है।
मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में रहस्यमयी अपहरण की एक अजीब कहानी सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र तीन दिन से लापता था। गुरुवार सुबह छात्र के स्वजन को इंस्टाग्राम पर एक फोटो भेजी गई, जिसमें वह हाथ बंधे और सिर पर पट्टी बांधे हुए दिख रहा था। साथ ही भेजने वाले ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पुलिस को जानकारी देने पर हत्या की धमकी दी।
यह मामला तब और उलझ गया जब शाम होते-होते छात्र खुद ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर के पास मिला और उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला है। मुरैना और इंदरगंज थाना पुलिस ने छात्र को मंदिर से बरामद कर लिया और मुरैना ले जाया गया।
छात्र की पहचान भूपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो अमरपुरा गांव निवासी रामसेवक शर्मा का बेटा है। वह रूपाहटी के स्वामी विवेकानंद स्कूल में 11वीं का छात्र है। 28 जुलाई को वह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसके परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार को पीयूष शर्मा (भूपेंद्र के बहनोई) को इंस्टाग्राम पर एक अनजान अकाउंट से कॉल आया, जिसमें फिरौती मांगी गई थी। कॉल की लोकेशन ग्वालियर मिली और पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी।
पुलिस को शक है कि यह पूरा मामला खुद भूपेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रचा है। दरअसल, भूपेंद्र पहले भी घर से भाग चुका है और उस पर लाखों रुपये गायब करने का संदेह भी है। बताया गया है कि उसके मामा ने जमीन बेचकर कुछ पैसे उसके पिता के पास रखे थे, जिनमें से तीन लाख रुपये कम हैं।
भूपेंद्र सोशल मीडिया का शौकीन था। उसके पास महंगे मोबाइल फोन थे और इंस्टाग्राम व फेसबुक अकाउंट भी थे। पुलिस को संदेह है कि जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से फिरौती की मांग की गई, वह भी भूपेंद्र का ही हो सकता है।
पुलिस ने अब तक उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। एसडीओपी अंबाह, रविप्रताप भदौरिया के मुताबिक, भूपेंद्र बार-बार अपनी बात बदल रहा है जिससे मामला और उलझ गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वास्तव में भूपेंद्र के साथ क्या हुआ।