बानमोर(नईदुनिया न्यूज)। बानमोर में चार महीने पहले ही नवीन रेलवे स्टेशन की शुरूआत की गई है, लेकिन यहां यात्री सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया है। यहां आने वाले यात्रियों के लिए पूरे रेलवे स्टेशन पर कहीं भी पानी का इंतजाम नहीं किया गया है। इसके साथ ही यहां बनाए गए फुट ओवर ब्रिज पर बिजली का भी इंतजाम नहीं किया गया। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन इसके बावजूद संबंधित एजेंसी को इन व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। बताया जाता है कि इस रेलवे स्टेशन की शुरूआत भी आनन फानन में कर दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि बानमोर में आरबीएन कंपनी रेलवे विकास निगम द्वारा करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन बनाया गया। नवीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी के मौसम में भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी पानी की टोंटिंयां शोपीस बनी हुई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की सुविधा ना होने से दूरदराज जाने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया रेलवे पुल पर ठेकेदार द्वारा बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पुल पर अंधकार होने कारण रात्रि के समय आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भी यहां आकर जमघट लगा लेते हैं। जिससे महिला यात्रियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है। लेकिन इस दिशा में स्टेशन के संचालन के चार महीने बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
समय सीमा समाप्त होने से आनन-फानन में किया संचालन शुरूः
बानमोर में नवीन रेलवे स्टेशन निर्माण की समय सीमा पहले ही खत्म हो गई थी। लेकिन इस बीच सुविधाएं पूरी होने से पहले ही आनन फानन में इस रेलवे स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया गया। अब निर्माण एजेंसी न तो यहां पानी का इंतजाम किया और न बिजली का। जबकि यहां नल लगा दिए गए है। इनके लिए किसी भी टंकी से कोई कनेक्शन नहीं किया गया है। अब खुले स्टेशन पर धूप में लोग इन टोंटियों को दबाकर देखते जरूर है। लेकिन इनसे एक बूंद भी पानी नहीं निकला है।
क्या-क्या समस्याएं बनी है रेलवे स्टेशन परः
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रेलवे पुल की लंबाई अधिक होने से दिव्यांगों के लिए आने जाने की कैसी व्यवस्था नहीं है। रेलवे स्टेशन से लगे ग्रामीण अंचल के गांव डिपो रिटायर्ड कालोनी के ग्राम वासियों के लिए अप लूप लाइन को पार करने के लिए आम रास्ता नहीं दिया गया है। जिस कारण ग्राम वासियों को स्टेशन पर खड़ी रेल के डिब्बों से अपनी जान जोखिम में डालकर नीचे होकर निकलना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर टीन सेट का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिस कारण यात्रियों को तेज धूप में खड़े होकर रेल का इंतजार करना पड़ रहा है।
कथन-
रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहां से निर्देश मिलने पर सुविधाएं जुटाई जाएंगीं।
आरकेएस चौहान, स्टेशन मास्टर बानमोर।