Morena में बीईओ ऑफिस Unsafe घोषित, कुर्सी पर गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे अधिकारी
पहाड़गढ़ में मंगलवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चेंबर में छत का प्लास्टर नीचे आकर बीईओ की कुर्सी पर ही गिरा। गनीमत रही कि उस समय चेंबर में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा बीईओ की कुर्सी पर ही गिरा है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 10:27:43 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 10:27:43 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, पहाड़गढ़। पहाड़गढ़ में मंगलवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चेंबर में छत का प्लास्टर नीचे आकर बीईओ की कुर्सी पर ही गिरा। गनीमत रही कि उस समय चेंबर में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा बीईओ की कुर्सी पर ही गिरा है। उस समय बीईओ चेंबर में नहीं थे।
मेंटेनेंस नाम से आते हैं लाखों करोड़ों रुपए
इस हादसे के बाद एक चर्चा ने जरूर बल दिया है कि क्षेत्र में बने प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति कैसी होगी। पहाड़गढ़ मुख्यालय से कुछ दूरी पर बने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय भवनों की स्थिति इसी प्रकार है। जब के शासन की तरह से मेंटेनेंस नाम से लाखों करोड़ों रुपए आते हैं फिर भी प्राथमिक शालाओं की स्थिति ऐसी की ऐसी बनी है।
संदीपनी विद्यालय में दो रूम देने की अनुमति
बीईओ रामअवतार सिंह सिकरवार का कहना है हमने पूर्व में डीईओ को आवेदन दिया है। उन्होंने हमें संदीपनी विद्यालय में दो रूम देने की अनुमति दे दी है। अभी अगस्त में संदीपनी विद्यालय नए भवन में जाएगा। उसके बाद हम वहां जाकर शिफ्ट हो जाएंगे।