MP Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी आज मुरैना में करेंगे जनसभा, पृथ्वीपुर में योगी आदित्यनाथ
PM Modi visit Morena मुरैना में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा से भाजपा मुरैना जिले की छह, श्योपुर की दो, ग्वालियर की छह सीटों के साथ भिंड में पांच सीटों के साथ दतिया जिले की तीन सीटों को साधेगी।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 07 Nov 2023 06:51:10 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Nov 2023 07:41:05 AM (IST)
HighLights
- मुरैना में बुधवार प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा सभा
- भाजपा मुरैना,श्योपुर, ग्वालियर, भिंड के साथ दतिया जिले की लगभग 22 सीटों को साधेगी
- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पृथ्वीपुर में करेंगे सभा
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहली बार मुरैना आ रहे हैं। एक घंटे तक मोदी मुरैना में रहेंगे। इस दौरान भाजपा के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार शाम चार बजे के करीब मोदी यहां पहुंचेगे। 40 मिनट मोदी सभा में रहेंगे, इस दौरान 25 से 30 मिनट का उनका भाषण होगा। सभा के बाद शाम 4:50 बजे हेलीपैड पर रवाना होंगे और 4:55 पर हेलीकाप्टर से ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुरैना में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा से भाजपा मुरैना जिले की छह, श्योपुर की दो, ग्वालियर की छह सीटों के साथ भिंड में पांच सीटों के साथ दतिया जिले की तीन सीटों को साधेगी। मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ग्वालियर-अंचल में सबसे अधिक नुकसान मुरैना जिले में ही हुआ था।
उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पृथ्वीपुर में
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुबह 10.30 बजे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर आएंगे। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर के शासकीय महाविद्यालय के मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे।