नईदुनिया न्यूज, मुरैना (पोरसा): नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिस्किट लेने के लिए गई आठ साल की मूक बधिर बच्ची से दुकानदार ने दुष्कर्म कर दिया। घर पर बच्ची की हालत खराब हुई तब दुष्कर्म के बारे में पता चला। वारदात 22 नवंबर दोपहर 12 बजे की है। बताया जाता है कि दुकानदार रन सिंह की शादी नहीं हुई है। गांव में ही दुकान चलाता है। उसने बच्ची से मारपीट की और दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म कर दिया।
बच्ची रोते हुए घर पहुंची और मां को इशारों में मारपीट करने की बात कही और हाथ पकड़कर दुकान पर ले गई। मां बच्ची की मारपीट करने की शिकायत कर वापस आ गई, लेकिन बच्ची फिर भी रोते जा रही थी। देखा तो बच्ची को खून निकल रहा था, तब पूरा मामला सामने आया। इसके बाद मां बच्ची को लेकर नगरा थाने पहुंची। पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित दुकानदार फरार है।
बागचीनी थाना क्षेत्र के गुलखेड़ा रोड पर गत 20 नवंबर को अपने माता पिता के साथ बाइक पर जा रही आठ साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक टेलरी पहाड़गढ़ गांव निवासी दिलीप गिरी अपनी पत्नी संतोषी व बेटी रिया उम्र आठ साल को लेकर बाइक से जा रहा था।
जब वह बागचीनी क्षेत्र के गुलखेड़ा के पास पहुंचा तो किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे रिया की मौत हो गई और दिलीप व संतोषी घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। जिसमें पता चला कि बाइक को ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 06 एसी 1903 के चालक ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है।
देहात थाना अंतर्गत बस स्टैंड गोलंबर के पास रंजिशन कुछ लोगों ने एक युवक की मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक आरिफ खान पुत्र सिद्दार खान निवासी गांधी नगर ने बताया कि वह बस स्टैंड गोलंबर के पास कुछ लोगों ने मोहन कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, अनिकेत कुशवाह और लवकुश कुशवाह ने मारपीट कर दी।
जिससे वह घायल हो गया। ग्वालियर के महाराजपुरा निवासी विनोद पुत्र मैदान जाटव ने बताया कि अंगसौली गांव में उनके साथ मायाराम, जीतू, सचिन जाटव ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।