बेटी ने छेड़छाड़ की कराई एफआईआर तो पिता पर पत्थर पटककर किया अधमरा
घटना के बाद कांसपुरा से स्वजन व अन्य ग्रामीण पहुंच गए। जहां उन्होंने कोतवाली पहुंचकर आक्रोश जताया और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने आवेदन दिया। पुलिस ने मामले में धर्मवीर, मनोज, भूरा व अनिल गुर्जर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपितों की धर पकड़ में जुट गई थी।
Publish Date: Mon, 30 Jun 2025 07:58:36 PM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Jun 2025 08:05:59 PM (IST)
मुरैना में युवती से हुई छेड़छाड़।HighLights
- लड़की के पिता ने रंजीत पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया।
- बताया जाता है कि उन्होंने उसे एक दो चांटे भी मार दिए थे।
- बस इसी बात का बदला लेने के लिए उसके साथी घूम रहे थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। शहर के बस स्टैंड के सामने रविवार की दोपहर को चार युवकों ने मिलकर अधेड़ की बेरहमी से मारपीट की। पहले आरोपितों ने उस पर बड़े-बड़े पत्थर पटके, इसके बाद उस पर डंडे से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है। घटना से आक्रोशित घायल के स्वजन व ग्रामीण कोतवाली थाने पर पहुंच गए। जहां आरोपितों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने मामले में चार आरोपितों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक कांसपुरा गांव की एक किशोरी के साथ गुढ़ा आसन गांव के रंजीत गुर्जर ने एक सप्ताह पहले छेड़खानी कर दी थी।
- जिस पर लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपित रंजीत पर छेड़खानी का मामला दर्ज करा दिया। वहीं बताया कि एक दो चांटे भी मार दिए थे।
- इस बात का बदला लेने के लिए उसके साथी घूम रहे थे। रविवार को किशोरी का पिता अपने गांव से बस के जरिए मुरैना कुछ सामान खरीदने के लिए आया।
- इसी बीच पहले से तैयार आरोपित रंजीत के साथी धर्मवीर गुर्जर, मनोज गुर्जर, भूरा व अनिल गुर्जर ने बस स्टैंड के बाहर ही उसे घेर लिया। इसके बाद उसकी पहले मारपीट कर जमीन पर पटक लिया।
![naidunia_image]()
- इसके बाद उसके ऊपर बड़े-बड़े पत्थर पटके। वहीं डंडों से उसकी मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। इसी बीच इस वारदात का वहां खड़े लोगों ने वीडियो भी बना लिया।
- घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कांसपुरा से स्वजन व अन्य ग्रामीण पहुंच गए। जहां उन्होंने कोतवाली पहुंचकर आक्रोश जताया और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने आवेदन दिया।
- पुलिस ने मामले में धर्मवीर, मनोज, भूरा व अनिल गुर्जर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
- पुलिस आरोपितों की धर पकड़ में जुट गई थी। इस पर सोमवार को पुलिस ने आरोपित भूरा गुर्जर व अनिल गुर्जर को पकड़ लिया है। वहीं धर्मवीर व मनोज अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।