Narsinghpur News :नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। बौछार फाटक के पास एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी का माहौल हो गया। स्थानीयजनों ने जैसे ही शव को देखा, तो तत्काल ही जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। वहीं जबलपुर निवासी युवक स्टेशन गंज थाना के दादा महाराज मंदिर के पास बने बस स्टाप में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। स्थानीयजनों ने जैसे ही फंदे में लटके शव को देखा, तो तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया, कि झामर निवासी 20 वर्षीय अंकित पिता दुर्जन लोधी ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। परिवार के लोगों को जैसे ही अंकित द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो उनके उपर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक युवक के मामा ने बताया, कि अंकित सुबह दवाई डालकर सुबह से निकल गया था, जिसके बाद उसकी मौत की खबर उन तक पहुंची है। वही उनके अनुसार आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है। वही पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश पिता रमेश मेहरा निवासी बरगी जबलपुर का रहने वाला था, जो अपनी ससुराल चींचली में रहता था, पुलिस ने बताया कि, एक ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कट गया था, जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा था। वही सोमवार की सुबह लोगों ने उसका शव बस प्रतीक्षालय में लटका हुआ देखा। पुलिस के अनुसार पैर कट जाने के चलते व्यथित युवक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। वही अभी तक घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।