दो साल में भी नहीं बन पाई मॉडल रोड
गाडरवारा नगर में स्टेशन से छीपा तिराहा तक मॉडल रोड बनना है। जिसका कार्य 2 साल से चल रहा है लेकिन आज तक मॉडल सड़क नहीं बनी। जिसके कारण स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो साल बीत जाने के बाद भी इस मॉडल रोड का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 17 Feb 2018 08:19:51 AM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Feb 2018 08:19:51 AM (IST)
गाडरवारा।
गाडरवारा नगर में स्टेशन से छीपा तिराहा तक मॉडल रोड बनना है। जिसका कार्य 2 साल से चल रहा है लेकिन आज तक मॉडल सड़क नहीं बनी। जिसके कारण स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दो साल बीत जाने के बाद भी इस मॉडल रोड का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। इस कारण रोड के बीचों बीच विद्युत पोल के खंभे लगे हुए हैं जिससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जबकि इस मॉडल रोड का निर्माण अब तक हो जाना चाहिए था पर ऐसा नहीं लग रहा कि यह रोड 2018 में भी बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे स्टेशन आने जाने बाले यात्रियो को सुविधा का लाभ मिल सके। जव इस संबंध मे रोड निर्माण करने वाली एजेंसी से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन रोड निर्माण करने वाली एजेंसी को निर्देशित करे कि इस मॉडल रोड को जल्दी से जल्दी पूरा कराने के लिए प्रयास करे। जिससे नगर की जनता को इस मॉडल रोड की सुविधा प्राप्त हो सके।