करेली। नईदुनिया न्यूज
मप्र सरकार के नर्मदा सेवा यात्रा के अंतर्गत पौधरोपण अभियान के तहत 2 जुलाई को नगर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 5 हजार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें युवक आध्यमिक मंडल द्वारा हरईमाता मार्ग और केम्पस, ज्ञान सरोवर मंडल द्वारा मालपानी नगर और श्रीधाम कॉलोनी के पार्क, सद्भावना समिति द्वारा श्रीधाम कालोनी पार्क क्रं. 2, व्यापारी संघ द्वारा साकेत नगर पार्क और बस स्टैंड केम्पस, संकट मोचन समिति द्वारा राम मंदिर परिसर में नपाध्यक्ष राजेन्द्र रघुवंशी, नपा उपाध्यक्ष कृष्णकांत प्रदीप शर्मा, सीएमओ मनोज श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी अनूप सोनी, सहित कविता विजय वर्मा, प्रीति मिश्रा, शोभा क्लाडियस, नारायण श्रीवास्तव, राजेश सोनी, शैलेन्द्र बिलथरे, खलील मोहम्मद ने पौधरोपण किया।
वानर सेना द्वारा साथ ही तहसील चौराहे से कृष्णा ढाबा तक, करेली आमगांव चौराहे से कठल पेट्रोल पंप, और बरगी ऑफिस केम्पस, नटराज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महात्मा गांधी वार्ड में दूल्हा देव मंदिर होते हुए गांधी रोड, कब्रिस्तान, तहसील कार्यालय केम्पस और साहू काम्प्लेक्स, साखी साहित्य समिति द्वारा अंबेडकर वार्ड स्थित मुक्तिधाम और एसडीओपी कार्यालय, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा भुगवारा रोड और पशु चिकित्सालय केम्पस, पतंजलि भारत स्वाभिमान समिति द्वारा आमगांव रोड और बस्ती तलाब के आसपास, एमएनएम एनजीओ द्वारा करेली बस्ती स्थित सामुदायिक भवन और झिरना रोड, पत्र लेखक संघ द्वारा कॉलेज केम्पस, गुरूद्वारा समिति द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही पार्षदों में दिनेश अग्रवाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर और थाना परिसर, संदीप यादव द्वारा करेली बस्ती स्थित प्राथमिक कन्या शाला, बीएसएल स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय, संजय सरोहा द्वारा नपा शाला नं. 1 और नपा शाला नं. 2, एल्डरमेनों में जगदीश मिश्रा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला करेली बस्ती, श्रीमती बीना ओसवाल द्वारा महात्मा गांधी, डॉ. केएल पपनेजा और खजांची रामकली बाई स्कूल केम्पस, भागीरथ तिवारी द्वारा ओमकार देवी स्कूल, बृजेश माते द्वारा कारमेल स्कूल में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण का यह अभियान नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी किया गया।
क्लासिक क्लब ने किया पौधारोपण
ग्रीन करेली-ड्रीम करेली मुहिम की शुरूआत करने वाली संस्था क्लासिक क्लब द्वारा 100 से अधिक पौधों का रोपण किया। जिसमें संस्था सदस्यों द्वारा साकेत नगर पार्क और रेलवे स्टेशन पार्क में पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष गजेन्द्र आचार्य, राकेश चौहान, मनीष सोनी, हरप्रीत छाबड़ा, मुन्ना नामदेव, आशीष नेमा, आशिक मंसूरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पीडीएस स्कूल में हुआ पौधरोपण
पीडीएस स्कूल में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। सरकार द्वारा आयोजित विश्व के इस सबसे बड़े पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में विद्यालय ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए 50 से अधिक पौधों का रोपण विद्यालय केम्पस में किया। इस अवसर पर पीडीएस स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राजेश राज बहरे सहित विद्यालय परिवार ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के विषय में जन जागृति लाने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर नपा इंजीनियर पुष्पेश विश्वकर्मा, बद्री महाराज, आशीष डेहरिया, प्राचार्या सुश्री राम मेडम सहित विद्यालय का स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रेडक्रास ने रोपे शीशम, समी व आम के पौधे
रविवार को प्रदेश व्यापी सघन वृक्षारोपण अभियान में सहभाग करते हुए भारतीय रेडक्रास सोसायटी करेली द्वारा सरस्वती विद्यालय परिसर बसखेड़ा करेली में पौधारोपण किया गया। पुनीत कार्य में सहभाग करते हुए रेडक्रास द्वारा शीशम, समी व आम के पौधे रौपे गए। इस अवसर पर रेडक्रास के तहसील प्रभारी आशीष नेमा, राज मार आचार्य, निर्मल सिंह मुटरेजा, रवि होतवानी, अभिषेक चतुर्वेदी, जतिन सावला, आशीष अग्रवाल सहित सरस्वती विद्यालय परिवार से अरविंद कांकरिया, यूसी विश्वकर्मा, मनमोहन राठौर, नीरज लूनावत, अजय अग्रवाल, शैलेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
डोभी में लगाए 4000 पौधे
पर्यावरण संतुलन और बिगड़े वातावरण को संभालने लोगों ने जनजागृति से आगे आकर पौधों को रोपने और सहेजने का बीड़ा उठाया। गांव में रिकार्ड 4000 पौधे शासकीय भूमि और चिन्हित स्थानों पर रोपे गए। जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा शासकीय शालाओं, मुक्तिधाम, खेल मैदान, चरनोई खेतों की मेढ़ों पर पौधरोपण कर इस महोत्सव में हिस्सा लिया। सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोभी में नर्मदा पूजन, नर्मदाष्टक से अभियान प्रारंभ कर तैयार किए गए गड्ढों में शालाओं में कंजी के पौधे और ग्राम में आम, नीम, जामुन, सागौन के पौधे लगाए। पौधे लगाने के उत्सव में संभागीय अध्यापक संयोजक एसपी त्यागी, विजय शर्मा, आरडी पटेल, शशि शर्मा, प्रीतिलता शुक्ला, ममता पालीवाल, धनीराम सोनी, गुड्डू राय, राधेश्याम शर्मा, पंचायत सदस्य मौजूद रहे।