Madhya Pradesh : फ्रेंडशिप डे पर पिकनिक मनाने गए पिता ने खुद की जान देकर बचाई बेटे की जान
एनटीपीसी की बीएचईएल में इंजीनियर था उप्र निवासी मृतक। फ्रेंडशिप डे पर तीन परिवार पिकनिक मनाने गए थे तभी यह हादसा हो गया।
By Hemant Upadhyay
Edited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Sun, 04 Aug 2019 08:11:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Aug 2019 07:34:55 AM (IST)

गाडरवारा/नरसिंहपुर। फ्रेंडशिप डे के दिन रविवार को गाडरवारा स्थित छोटा जबलपुर पिकनिक स्थल पर हादसा हो गया। झरने में एक पिता अपने बेटे को कंधे पर बैठाकर नहा रहे थे। तभी वह गहरे पानी में डूबने लगे, लेकिन उन्होंने डूबते हुए भी बेटे को कंधे पर बैठाए रखा। तैरते आने के बाद भी पिता ने बेटे को बचाने के लिए जान दे दी। स्थानीय मछुआरों ने बेटे को बचा लिया लेकिन पिता डूब गए।
पुलिस ने बताया कि आजाद राय (33) पिता ओमप्रकाश राय जिला-मऊ (उप्र) के मूल निवासी थे। वह एनटीपीसी की बीएचएईएल में इंजीनियर थे। आजाद राय पत्नी व पांच साल के बेटे और मुकुल अग्रवाल व हरिओम गौड़ के परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए थे।
![naidunia_image]()
सभी सीतारेवा नदी के झरने में नहा रहे थे। आजाद अपने पांच साल के बच्चे शिवांश को कंधे पर बैठाकर नहा रहे थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद साथियों की आवाज सुनकर मछुआरों ने बच्चे को तो बचा लिया लेकिन आजाद की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना एनटीपीसी, बीएचईएल व पुलिस को दी गई। सूचना पर सीआईएसएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर शव को निकाला। मौके पर चीचली पुलिस भी पहुंच गई थी। शव को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपकर मामले को जांच में लिया है।
इनका कहना है
फ्रेंडशिप डे पर तीन परिवार पिकनिक मनाने गए थे। गहराई में चले जाने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-सीताराम यादव, एसडीओपी गाडरवारा।