नरसिंहपुर, Makar Sankranti 2021। नरसिंहपुर जिले में मकर संक्रांति पर्व स्नान करने नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी है, बीती रात से ही लोगों के आने का सिलसिला जारी है। पर्व मुहूर्त दोपहर बाद होने से लोग घाटों पर ही जमा हैं। साथ ही लोगों के नहाने का क्रम भी चल रहा है। जिले के प्रमुख घाट बरमान में रेत घाट, सीढ़ी घाट, सतधारा में हजारों की संख्या में लोग पर्व की डुबकी लगाने आए हैं। सागर, दमोह, रायसेन आदि जिलों से श्रद्धालुओं की टोली पैदल और निजी वाहनों से नर्मदा तट आ रही है। लोगों की भीड़ से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 सागर नरसिंहपुर पर यातायात का दबाब बढ़ गया है। बरमानखुर्द रेत घाट पर संक्रांति मेला भी लगा है, जिससे आज पर्व की भीड़ के कारण मेले में भी दोपहर बाद भीड़ खासी रहेगी। जिले के ककराघाट, महादेव पिपरिया, चिनकी उमरिया, सांकल, झांसीघाट आदि घाटों पर भी लोगों की भीड़ हो रही है।
मेले में सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर
नरसिंहपुर जिले में बरमान के ऐतिहासिक संक्रांति मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा मेले में आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर मेला स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है। हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस बार मेले की रौनक कुछ फीकी है। यहां पर सर्कस, मौत के कुआं जैसे मनोरंजन के स्टालों को कोविड 19 के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर अनुमति नहीं दी गई है।
सागर से 251 फीट की चुनरी लेकर आए बरमान आए ग्रामीण
संक्रांति स्नान के लिए बरमान में श्रद्धालुओं का आना जारी है। सागर जिले के ग्राम सेवन से करीब 800 ग्रामीणों का जत्था नर्मदा को 251 फीट की चुनरी और 22 किलो वजन का घंटा अर्पित करने पैदल यात्रा कर बरमान पहुंच रहे हैं। टोली में शामिल हरिसिंह कुशवाहा ने बताया कि सभ्ाी की सुख शांति की कामना के साथ गांव से करीब 800 लोग जिसमें महिलाओं, पुरुषों, बच्चे शामिल हैं वह पैदल यात्रा कर चुनरी लेकर नर्मदाजी को अर्पित करने आएं है। बरमान में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है।
नर्मदा के लिंगा घाट में संक्रांति स्नान के लिए आई युवती डूबी
नरसिंहपुर के गाडरवारा थाना क्षेत्र में आने वाले नर्मदा के लिंगा घाट पर गुरुवार की सुबह स्वजनों के साथ संक्रांति स्नान के लिए आई एक 19 वर्षीय युवती नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर लापता हो गई। जिससे घाट पर हड़कंप की स्थिति रही, घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची गाडरवारा पुलिस एवं स्थानीय तैराकों ने युवती की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अब तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है। घटना में बताया जाता है कि ग्राम भौंरझिर निवासी रमेश राठौर के परिवार से सभी सदस्य संक्रांति स्नान लिए लिंगा घाट पहुंचे थे जहां नहाने के दौरान उनकी 19 वर्षीय बेटी कृष्णा राठौर गहरे पानी में जाने से डूब गई। युवती के डूबने की खबर जैसे ही स्वजनों को लगी तो घाट पर नहा रहे लोगों के साथ युवती की तलाश शुरू हुई। पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन घंटो तलाशी के बाद भी डूबी युवती का कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि लिंगा घाट पर हर पर्व-त्योहार पर नर्मदा स्नान के लिए लोगों की भीड़ रहती है लेकिन यहां प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध नहीं किए जाते।
पिछले वर्ष भी मकर संक्रांति के दिन ही यहां एक भाई-बहन के डूबने की घटना हो चुकी है। नर्मदा में डूबी युवती की तलाशी के लिए पुलिस होमगार्ड के तैराक दल एवं स्थानीय लोगों की मदद से कार्रवाई कर रही है। घटना से राठौर परिवार भी सदमे हैं और घाट पर ही परिवार व गांव के लोग बैठकर इंतजार कर रहे हैं कि शायद बेटी का जल्दी पता चल सके और वह सकुशल हो।