नरसिंहपुर के करेली में रेलवे ट्रेक पर मिली मां-बेटे की लाश
करेली के पास रेलवे ट्रेक पर महिला और उसके बेटे का शव मिला है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 02 Dec 2021 05:41:01 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Dec 2021 05:41:01 PM (IST)

नरसिंहपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गुरुवार को करेली रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रेक पर एक महिला और बालक का शव मिला। जिसमें जीआरपी ने रेलवे से मिले मेमो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने जीआरपी को जो सूचना दी है उसमें बताया है कि ट्रेन क्रमांक 11216 से महिला और उसके बेटे की मौत हुई है। दोपहर में मिली सूचना के बाद शाम तक मर्ग पंचनामा की कार्रवाई चली। लेकिन शवों की शिनाख्ती नहीं हो सकी।
जानकारी लगते ही भीड़ लग गई : करेली से गाडरवारा तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर पोल क्रमांक 889/26 व 27 के बीच गुरुवार की दोपहर करीब 30 वर्षीय एक महिला और करीब 3 वर्षीय एक बालक का शव देखा गया। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं रेलवे के जरिए गाडरवारा जीआरपी को सूचना दी गई, स्थानीय पुलिस को भी सूचना मिली। लेकिन मामला जीआरपी के अंतर्गत होने से मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के लिए गाडरवारा से जीआरपी के एएसआइ के आने का इंतजार होता रहा। मौके पर जमा भीड़ ने भी मृतका और बालक को देखा लेकिन कोई भी उनकी पहचान नहीं कर सका। मामले में जीआरपी ने बताया कि रेलवे से मिले मेमो में महिला और बच्चे की मौत 11216 ट्रेन से होने की जानकारी आई है। संभवत: उक्त ट्रेन मालगाड़ी है क्योंकि उक्त नंबर से किसी यात्री ट्रेन का मिलान नहीं हो रहा है। नायब तहसीलदार नितिन राय ने जीआरपी की मौजूदगी में शव पंचनामा की कार्रवाई की।