नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर: जिला अस्पताल नरसिंहपुर में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय छात्रा संध्या चौधरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वह अस्पातल में नर्स का प्रशिक्षण ले रही थी। इस दौरान आरोपित युवक ने अस्पताल में आ कर गले पर चाकू से वार किया और वहां से भाग खड़ा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलतें ही कुछ ही देर में आरोपित को गिरफ्तर कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार दोपहर के करीब तीन बजे की बताई जा रही है। छात्रा नरसिंहपुर के सांकल रोड निवासी थी। अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संध्या कुर्सी पर बैठी थी, उसी दौरान एक युवक जो कालें रंग की शर्ट पहला हुआ था, वह वहां आया और लड़की को मारने लगा। पास ही खड़े मरीजों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया।
इस दौरान उसने वहां खड़े लोगों को डराने के लिए वहां खड़े सभी को धमकी देना शुरु कर दिया। और बोलने लगा की मेरे बीच में नहीं आना, नहीं तो जो भी आएंगा उसकों ही मार दूंगा। इसके बाद लड़के ने चाकू निकाला और खुद पर एक बार किया और दूसरा लड़की पर कर दिया। जिससे लड़की का गला कट गया और देखते ही देखते लड़की खून से लथपथ हो गई और उसकी मौत हो गई।
जैसे ही वारदात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को लगी वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एसडीएम और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अस्पताल परिसर क घेराबंदी कर लिया गया। घायल छात्रा को तुरंत इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
हमला किस वजह से किया गया अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग या रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारी फिलहाल जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस की टीमें ने आरोपित की गिरफ्तारी कर उससे पूछताछ कर रही हैं। अस्पताल में सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं। छात्रा का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने बताया कि आरोपित लड़के ने बताया कि उसकी संध्या से दो साल से बात चल रही थी, कुछ समय से लड़का उसको परेशान भी कर रहा था। लेकिन संध्या ने यह बात किसी को नहीं बताई, जिसके बाद आज आरोपित युवक ने जिला अस्पताल पहुंचकर संध्या पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।