
नरसिंहपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम के तहत कराए गए सर्वेक्षण में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर को प्रसव कक्ष की सुविधाओं-सेवाओं, रखरखाव में 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। जिससे विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय को लक्ष्य प्रमाण पत्र देने के लिए चयनित किया है। राज्य स्तरीय टीम ने बीते अप्रैल माह में प्रदेश के 5 जिलो में यह निरीक्षण किया था। जिसमें नरसिंहपुर को सर्वाधक अंक मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में प्रसव कक्ष को शामिल किया गया था। जिसका बीते एक अप्रैल को राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया था। जिसमें मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूताओं को दी जाने वाली सेवाओं, सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया था। साथ ही प्रसूताओं और उनके स्वजनों से भी जानकारी ली गई थी।जिला चिकित्सालय की निश्चेतना विशेषज्ञ व सिविल सर्जन डा. अनिता अग्रवाल ने बताया कि प्रसव कक्ष के निरीक्षण में रखरखाव, सपोर्ट सर्विस, मरीज सुरक्षा, रिकार्ड, स्टाफ साक्षात्कार, मरीजों से चर्चा आदि प्रमुख बिंदुओं के अलावा हर बिंदु के तहत कई अन्य विषयों की जानकारी देखी जाती है।अप्रैल माह में लक्ष्य की टीम ने पन्नाा, सिवनी मालवा, खरगौन, उमरिया में भी केंद्रो का निरीक्षण किया था। इन 5 जिलो के निरीक्षण उपरांत जिला चिकित्सालय को सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक मिले हैं।
........
विभाग ने प्रसव कक्ष को ही लक्ष्य कार्यक्रम में रखा था।100 में 98 प्रतिशत अंक मिलना बड़ी उपलब्धि है, लक्ष्य प्रमाण पत्र जल्द मिल जाएगा। लक्ष्य के जरिए विभाग यह देखता है कि जो सुविधाएं दी जा रही हैं उसका कैसे उपयोग हो रहा है, मरीज संतुष्ट हैं कि नहीं। यह खुशी की बात है कि 5 जिलो में नरसिंहपुर को सर्वाधिक अंक मिले हैं।
डा. अजय जैन, सीएमएचओ नरसिंहपुर