तेंदूखेड़ा (नईदुनिया न्यूज)। क्षेत्र के लोगों को अब एक्स-रे कराने के लिए 60 किमी दूर नरसिंहपुर जाने का भटकाव नहीं होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजीटल एक्स-रे मशीन आ गई है। जिसके सुचारू संचालन के लिए अब अमले की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने मांग हो रही है। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी द्वारा केंद्र को डिजीटल एक्स-रे मशीन देने की घोषणा करने के बाद एक पखवाड़े में ही मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिससे क्षेत्रवासी रास सदस्य श्री सोनी का आभार जताते हुए कह रहे है कि उन्होंने क्षेत्र की एक बड़ी समस्या को दूर कर दिया है।
समय-पैसा व्यर्थ बर्बाद होने के साथ ही मरीजों का समय पर नहीं हो पाता था इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन न होने से क्षेत्र के मरीजों के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों को एक्स-रे कराने के लिए 60 किमी दूर नरसिंहपुर जाना पड़ता था। जिससे समय-पैसा व्यर्थ बर्बाद होने के साथ ही मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पाता था। कई बार आर्थिक तंगी के कारण मरीज एक्स-रे भी नहीं करा पाते थे। लोगों का कहना है कि रास सदस्य श्री सोनी ने घोषणा के एक पखवाड़े के भीतर ही केंद्र को डिजीटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराकर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि अब डिजीटल एक्स-रे मशीन को चलाने वाले योग्य अनुभवी रेडियोग्राफर-आपरेटर के साथ ही केंद्र में एक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को नियुक्त करने की कार्रवाई की जाए। जिससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिल सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी सार्थक पहल की आस हो रही है।