नरसिंहपुर/करकबेल (नईदुनिया न्यूज)। मंगलवार को इटारसी से कटनी की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन के करकबेल रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ब्रेक ब्लाक जाम हो गया।जिससे ट्रेन करीब 54 मिनट तक खड़ी रही।ट्रेन के गार्ड, चालक एवं अन्य तकनीकी कर्मचारियों ने सुधार कार्य किया तो उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन में सवार काफी यात्रीयों को जबलपुर जल्दी पहुंचने के लिए पीछे से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को 2 मिनट रोककर उसमें सवार किया गया। लेकिन अधिकांश यात्री जो मेमू में सवार थे वह परेशान होते रहे।
मंगलवार को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से जबलपुर-कटनी जाने के लिए आगे बढ़ी मेमू ट्रेन सुबह करीब 8 बजकर 26 मिनट पर करकबेल रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से कई यात्री ट्रेन में सवार हुए। लेकिन जब ट्रेन के रवाना होने का समय हुआ तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। जिससे चालक, गार्ड सहित रेलवे स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारियों ने ट्रेन में आई खराबी का पता लगाने जतन शुरू किए। जांच में पता चला कि ट्रेन के ब्रेक ब्लाक जाम होने से वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी। ट्रेन जब काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही तो सवार यात्री जो पहले से ही भीड़ के कारण परेशान थे और उन्हें जल्दी जबलपुर पहुंचना था उनका सब्र जबाब देने लगा।कई यात्री ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए और देखने लगे कि आखिर खराबी क्या है। वहीं जिन यात्रीयों को इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल, एयरपोर्ट आदि स्थानों पर समय पर पहुंचना था उन्होंने ट्रेन में आई खराबी पर रेलवे अधिकारियों से शिकायतें सुनाईं और पीछे से आ रही इंटरसिटी से जबलपुर पहुंचाने कहा। जिसके बाद सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर करकबेल आई इंटरसिटी को 2 मिनट के लिए रोका गया और परमिट के आधार पर जल्दी जाने वाले यात्रीयों को इंटरसिटी से रवाना किया गया। करकबेल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जितेंद्र नखाते ने बताया कि मेमू ट्रेन में ब्रेक ब्लाक जाम हो गए थे और यह समस्या गार्ड, चालक और स्थानीय कर्मचारियों की मदद से दूर कर ली गई थी। जिसके बाद साढ़े 9 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया था, ट्रेन करकबेल में 54 मिनट रूकी थी।