Narsinghpur News: नरसिंहपुर। नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा हाइवे क्रमांक 22 पर घायल हालत में मिले युवक को गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि हमलावर कौन हैं । घायल की हालत गंभीर होने से उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
पूरा घटनाक्रम बीते शनिवार की देर शाम का बताया जा रहा है। देर रात तक पुलिस घटनास्थल की जांच में जुटी रही , लेकिन मौके से ऐसा कोई तथ्य नहीं मिल सका जिससे आरोपितो तक पहुंचा जा सके । युवक को गोली लगने की बात भी पुलिस जांच के घंटों बाद स्वीकार कर सकी ।
घटनाक्रम में बताया जाता है कि करेली बस्ती निवासी ललित पिता पुरुषोत्तम जाटव 32 मुंगवानी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वनक्षेत्र स्थित राजाबाबू नामक स्थान गया था । जहां से लौटकर जब वह बाइक से घर की तरफ जा रहा था तभी यह घटना हुई ।
सिंहपुरबड़ा ग्राम के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक हाइवे पर घायल हालत में अचेत पड़े युवक को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया और डायल 100 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । युवक को बायीं जांघ में गोली लगी है ।
युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है और उससे पुलिस कोई पूछताछ न हो पाने की बात कह रही है। पुलिस ने इस बात की तो पुष्टि कर दी है कि युवक को गोली मारी गई है, लेकिन गोली किसने चलाई और घटना की वजह क्या है यह पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है ।
शरीर पर मारपीट के निशान, बाइक क्षतिग्रस्त
स्टेशनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है कि घायल के शरीर पर चोट के निशान है और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली है । जिससे लग रहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है । पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है । थाना प्रभारी का कहना है कि जिस स्थान पर घटना हुई हैं वहां पेट्रोल पंप भी नया खुला है लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे रोड कवर नहीं कर रहे हैं जिससे सीसीटीवी की जांच से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपित कौन हैं और किस वजह से यह घटना हुई ।