नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। जिले में पदस्थ रहे पूर्व टीआई शंकरलाल झारिया के शहर की शुभनगर कॉलोनी में स्थित मकान में चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लाखों के जेवरए नकदी व दस्तावेजों पर हाथ साफ कर लिया। घटना के दिन श्री झारिया, सपत्नीक पास स्थित शंकर भगवान के मंदिर में अभिषेक, रामायण पाठ सुनने अपनी कृषि भूमि स्थित शंकर मंदिर में गए थे। घटना की शिकायत के बाद स्टेशनगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
सेवानिवृत्त टीआई शंकरलाल पिता स्व हरदयाल झारिया 65 वर्ष ने बताया, कि वे शुभनगर, कृष्णा वार्ड में पत्नी कृष्णा झारिया के साथ स्वयं के मकान में रहते हैं। उनकी खमतरा में कृषि भूमि है, जहां उनका मकान व छोटा सा शंकर भगवान का मंदिर है। जहां 5 अगस्त से यहां अखंड रामायण पाठ व अभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ था। 6 अगस्त की सुबह करीब पौने 11 बजे वे मकान में ताला बंद कर अखंड रामायण पाठ सुनने के लिए गए थे।
शाम करीब 6 बजे जब वे वापस घर आए, तो उनके घर के सामने का जालीदार व लकड़ी के दरवाजे का लॉक टूटा मिला। दरवाजा खुला होने पर उन्हें संदेह हुआ और वे अंदर गए, तो यहां पर अलमारी के लॉक टूट थे। सामान भी अस्त-व्यस्त था। इससे उन्हें पता चला, कि कोई चोर नकदी, सोने, चांदी के जेवर, कागजात, पर्स आदि चुराकर ले गया है।
शिकायत के अनुसार करीब 70, 80 हजार की नकदी, जिसमें 50, 100 और 500 की गड्डियां थीं। इसके अलावा पांच तोला सोने की पुरानी मोहरें, तीन तोला दो सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी तीन तोला, तीन जोड़ी सोने की कानों की टाप्स, झाला, झुमकी, एक पीले रंग की डायल चेन, घड़ी, सोने की पांचाली ढाई तोला, एक चांदी का हाफ करधन, चांदी की पांच जोड़ी पायल, चांदी के 15 सिक्के, चांदी के 10, 11 चूड़ा, 8, 10 जोड़ी बिछिया, आवेदक का पर्स, जिसमें पीएचक्यू व जिला नरसिंहपुर का आईडी कार्ड, एटीएम, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंद लाइसेंस, नकदी करीब 6, 7 हजार रुपए थे, चुरा ले गया। साथ ही विभिन्न बिल भी चोरी हुए हैं।
स्टेशनगंज थाना प्रभारी प्रदीप सराफ के अनुसार चोरों की पतासाजी के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। साइबर विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार बहुत जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। वहीं चोरों की गिरफ्तारी करवाने वाले को, पूर्व टीआई शंकरलाल झारिया ने 11 हजार रुपए नकद देने की घोषणा की है।