Narsinghpur News: रोसरा रेलवे फाटक पर फंसी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली, आधा घंटे तक ट्रेनें खड़ी रहीं
घटना के कारण जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही ट्रेन नंबर 12160 जबलपुर नागपुर अमरावती एक्सप्रेस रेलवे फाटक पर खड़ी रही।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 07:26:09 AM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Jan 2024 07:26:09 AM (IST)
HighLights
- मौके पर रेलवे की आरपीएफ, स्टेशन मास्टर और जीआरपी पहुंची।
- नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास रोसरा रेलवे फाटक की घटना
- सूचना पर क्रेन बुलवाई गई और रेलवे ट्रैक पर फंसी ट्रैक्टर ट्राली को तुरंत हटाया गया।
Narsinghpur News: नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर । नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास रोसरा रेलवे फाटक पर बुधवार रात 10.30 बजे गन्ना से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली टूटकर फंस गई। इससे नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अप और डाउन रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया और लगभग आधा घंटे तक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं।
मौके पर रेलवे की आरपीएफ, स्टेशन मास्टर और जीआरपी पहुंची। जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही ट्रेन नंबर 12160 जबलपुर नागपुर अमरावती एक्सप्रेस रेलवे फाटक पर खड़ी रही। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 19045 सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस खड़ी रही।
सूचना पर क्रेन बुलवाई गई और रेलवे ट्रैक पर फंसी ट्रैक्टर ट्राली को तुरंत हटाया गया। इसके बाद रेलवे आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। लगभग आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक रेल आवागमन अप और डाउन रेलवे ट्रैक पर बाधित रहा। हादसे में किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई और ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।