
नरसिंहपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माह अक्टूबर में विभिन्ना कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए 16 शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह ने पीपीओ वितरित किए। उन्होंने कहा किसेवानिवृत्त शासकीय सेवक को पीपीओ 8 दिन के भीतर देना सुनिश्चित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 30-35 साल अपनी सेवाए देने वालों को अपने पेंशन के स्वत्वों के भुगतान के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्हें अब प्रत्येक माह की नियत तिथि को पीपीओ वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी शासकीय सेवकों का सम्मान किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सेवा से संबंधित मुद्दों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। समय पर स्वत्व मिले। इनका सेवा के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा सेवा निवृत्त शासकीय सेवक के सेवाकाल की इस अत्यंत महत्वपूर्ण घड़ी में उनके परिवारजनों को भी बुलाया जाए।
इन्हें मिले पीपीओःकार्यक्रम में जिन शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित किए उनमें कलेक्टर कार्यालय के विनोद कुमार करोसिया, जिला उ़द्योग एवं व्यापार केंद्र के बाबूलाल रजक,बरगी परियोजना डिस्नेट संभाग नरसिंहपुर के देवीप्रसाद सेन, गोरेलाल साहू एवं रमेश राव देहते, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के दुर्गेश कुमार चौरसिया, बीईओ कार्यालय चीचली के झलकन सिंह पटेल, गोटेगांव के किशोरकुमार सोनी, चांवरपाठा के सुदामा प्रसाद सोनी एवं नरसिंहपुर की पुष्पा ठाकुर, कार्यपालन यंत्री लाइट मशीनरी कार्यालय के यशवंत सिंह एवं परमात्मा सिंह, सीएमएचओ कार्यालय की मनोरमा तिवारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के संत शरण सिंह और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शंकर लाल झारिया एवं ओपी त्रिपाठी के नाम शामिल हैं।इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी अजय सामदेकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।