
नईदुनिया न्यूज, गोटेगांव। गोटेगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम बुढ़ैना बम्हनी के जंगल में एक अजगर ने एक बकरे का शिकार कर उसे मार दिया। अजगर द्वारा बकरे के शिकार की जानकारी पूरे गांव में फैल गई और यह कौतुहल का विषय बन गया। जिसे भी यह जानकारी लगी वे मौके पर देखने पहुंचे। गांव में निवासरत ब्रजेश भारिया ने बताया हे कि उसके जानवर जंगल में चरने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान एक अजगर ने अचानक बकरे को जकड़ लिया ओर काफी देर तक जकडे़ रहने कि बजह से बकरे की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही कर मुआवजा दिए जाने कि बात कही है।
दमोह वन परिक्षेत्र झलौन अंतर्गत ग्राम पुरा में अजगर दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा वन अमले को सूचना दी गई और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा और जंगल में छोड़ा। अजगर काफी बड़ा लंबा जिसकी लंबाई करीब दस फीट बताई जा रही है। डिप्टी रेंजर भगवानदास विश्कर्मा ने बताया कि झलौन वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रष्टि जैन के पास सूचना आई थी उन्हीं के निर्देश पर वह और वीटगार्ड शंकर सींग, स्थाई कर्मी इगरिश खान, सुरक्षा श्रमिक मुन्ना सींग पुरा गांव गए जहां अजगर को पकड़ा और झलौन के जंगल में छोड़ा।