नरसिंहपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले की गाडरवारा तहसील में बरांझ-गाडरवारा के बीच रेलवे लाइन पर करीब 16 वर्षीय एक किशोरी व 17 वर्षीय एक किशोर का शव मिलने के मामले में जीआरपी-गाडरवारा व थाना पुलिस ने अलग-अलग मर्ग प्रकरण कर जांच शुरू कर दी है। घटना बीते साेमवार की सुबह की बताई गई है जिसमें सामने आ रहा है कि दोनों नाबालिगों ने गाड़ी संख्या 82355 मुंबई छत्रपति शिवाजी सुविधा एक्सप्रेस के सामने आकर आत्महत्या की है। मृतका व मृतक गाडरवारा तहसील क्षेत्र निवासी हैं। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन पुलिस बात पर कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, परिजनों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं, इसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक और मृतका बीते रविवार की देर रात से गायब थे।
गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी बालेश्वर पांडे ने बताया कि घटना में सूचना मिली थी कि बरांझ-गाडरवारा अप मुख्य लाइन पर एक बालिका व एक बालक ने ट्रेन के सामने आकर अात्महत्या की है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की तो पाया कि मृतका का शव सिग्नल के अंदर तरफ एवं मृतक का शव सिग्नल के पीछे तरफ पड़ा था। जिससे सिग्नल के बाहर तरफ मिले शव के मामले में सिहोरा पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जबकि दूसरे शव के मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। मामले में मृतको के स्वजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही सामने आएगा कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया। दोनों मृतक नाबालिग होने से जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई पूरी सावधानी से कर रही है और कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है। सिहाेरा चौकी प्रभारी मूलचंद यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और मृतका बीते रविवार की देर रात से गायब थे।