नरसिंहपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। तेंदूखेड़ा के समीपी ग्राम इमझिरा के पास बरांझ नदी की पुलिया पर गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से एक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार शाम 6 से 6.30 बजे के आस-पास हुआ। उल्लेखनीय है कि यह हादसा जिस जगह हुआ उसी बरांझ नदी के पुल को लेकर 15 नवंबर को नईदुनिया ने भी समाचार प्रकाशित कर कभी भी खतराक पुलिया में हादसा होने प्रशासन को चेताया था और दूसरे ही दिन यहां बड़ा हादसा हो गया है।
पुल इतना जर्जर हो चुका है कि उसमें से जगह-जगह से सरिया निकल आए हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और ट्रेक्टर ट्राली में दबे व्यक्ति को निकाला गया व अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में शोभरन मुक्दम्म 40 वर्ष निवासी ग्वारी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि ट्रेक्टर चला रहे चालक 33 वर्षीय कमलेश राजपूत निवासी ग्वारी बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसका इलाज जारी है। वहीं मौके पर तेंदूखेड़ा पुलिस, नायाब तहसीलदार भी पहुंचे जिनके द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
हादसा होने की यह थी वजह-
इस हादसे में जो बात निकलकर सामने आ रही है वह यह है कि एक ही ट्रेक्टर में दो ट्रालियां फंसाकर गन्ना भरकर ग्वारी से डोभी की ओर जा रहा था। जिसमें ओवरलोड तरीके से गन्ना भरा था। जैसे ही शाम 6 बजे के लगभग यह डबल ट्रेक्टर ट्राली बरांझ नदी के पुल पर पहुंची तो ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे जा गिरी। इसमें बैठा शोभरन मुकद्मम पहले पुल से नीचे गिरा जिसके ऊपर ट्राली गिर गई जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि जिले भर में डबल ट्राली लगाकर धड़ल्ले से गन्ना किसान गन्नों का परिवहन कर रहे हैं जो कि हादसों का कारण भी बन रहा है। इन ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे तो रेडियम पट्टी लगी हुई थी और न ही लाइट ताकि पीछे से आने वाले वाहन उन्हें देख सके। हादसा होने के के बाद दोनो ट्रालियां ट्रेक्टर के ऊपर नदी के किनारे पलट गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई।