नरसिंहपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नरसिंहपुर-करेली रेलवे स्टेशन के बीच जनौर रेलवे लाइन किनारे एक माह पूर्व मिली उप्र की दो युवतियों की लाश के मामले में पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ छेड़खानी और युवतियों को आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच में साकेत एक्सप्रेस में सवार एक महिला यात्री ने बताया है कि मृत युवतियों को कोच में सवार दो लोग काफी समय से परेशान कर रहे थे। जिससे पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि छेड़खानी से तंग आकर ही उन्होंने ट्रेन से कूंदकर जान दी।
कोतवाली थाना नरसिंहपुर प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि बीते 23 मार्च को जनौर रेलवे चौकी से आगे डाउन लाइन किनारे दो युवतियों के शव मिले थे। जिसमें मृतकाओं की पहचान उप्र के श्रावस्ती सिरसिया क्षेत्र के थारू बाहुल मोतीपुर कला गांव निवासी पुष्पा उर्फ आसमा राना पिता मनमोहन राना व ऊषा पिता मोहन राना के रूप में की गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों युवतियां कौशल कला केंद्र के जरिए सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेने लखनऊ गईं थीं। जहां से बीते जनवरी माह में दोनों चैन्नाई चली गईं थीं जहां प्रशिक्षण के साथ उन्हें पारिश्रमिक भी मिल रहा था। दोनों युवतियां बीते 21 मार्च को लखनऊ की एक युवती के साथ साकेत एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहीं थीं। मृतकाओं के स्वजनों ने जब साथ सफर कर रही युवती से संपर्क किया तो उसने बताया कि दोनों शौचालय गईं थीं इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। कुछ राहगीरों ने युवतियों के शव देख पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद करेली एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एक मृतका ने काले रंग का सलवार शूट एवं एक ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे।पुलिस ने घटनास्थल की सूक्षम्ता से निगरानी की और जरूरी तथ्य जुटाए।
पीएनआर नंबरों के आधार पर की जांचः थाना प्रभारी श्री दाणी ने बताया कि मामले में पीएनआर नंबरों के आधार जांच की गई। उप्र से आए मृतकाओं के स्वजनों के बयान लिए गए। जांच में सामने आया कि जिस कोच में मृतकाएं सवार थीं उसमें दो युवक उन्हें परेशान कर रहे थे। उसी कोच में चांदनी शर्मा नाम की एक युवती भी सवार थी जो मृतकाओं के साथ ट्रेन में सवार थी। जिससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात दो लोगों के खिलाफ छेड़खानी एवं आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर डायरी जीआरपी जबलपुर को सौंपी है। जिसमें आगे जांच जीआरपी द्वारा की जाना है।वहीं गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि जबलपुर से डायरी मिलने के बाद मामले में आगे जांच होगी। इसलिए उक्त मामले में फिलहाल वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।