चप्पल नीचे गिरी तो लड़के ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, यात्रियों ने की चैन पुलिंग
सत्यानन्द कोच संख्या एस 5 में सीट नंबर 32 पर सवार था। उसका कहना है कि चलती ट्रेन से उसकी चप्पल नीचे गिर गई थी, जिसके चलते वह उसे उठाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गया। जैसे ही वह नीचे गिरा, अन्य यात्रियों ने तुरंत चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और घायल युवक को ट्रैक से उठाया।
Publish Date: Sat, 10 May 2025 03:56:11 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 May 2025 03:58:59 PM (IST)
घायल का इलाज करते डॉक्टर।नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। जबलपुर के पास मदन महल स्टेशन के निकट चलती ट्रेन से चप्पल गिरने पर युवक ने छलांग लगाई। अन्य यात्रियों ने बताया कि शनिवार को ट्रेन संख्या 11062 अप पवन एक्सप्रेस में सवार एक 18 वर्षीय युवक सत्या नन्द ने चप्पल गिरने के चलते ट्रेन से ही छलांग लगा दी। घटना मदन महल स्टेशन के समीप की है, जब ट्रेन की गति थोड़ी धीमी थी। मिली जानकारी के अनुसार सत्यानन्द कोच संख्या एस 5 में सीट नंबर 32 पर सवार था। उसका कहना है कि चलती ट्रेन से उसकी चप्पल नीचे गिर गई थी, जिसके चलते वह उसे उठाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गया। जैसे ही वह नीचे गिरा, अन्य यात्रियों ने तुरंत चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और घायल युवक को ट्रैक से उठाया।
गंभीर रूप से घायल सत्या नन्द बेहोश हो गया था, जिसके बाद ट्रेन को नरसिंहपुर स्टेशन पहुंची, जहां आन ड्यूटी रेलवे चिकित्सक डा. आर.आर. कुर्रे को डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने तुरंत सूचना दी। डा. कुर्रे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक का प्राथमिक उपचार किया। दोनों पैरों में लगी चोटों की ड्रेसिंग कर दवाएं दी गईं।
डा. कुर्रे ने यात्रियों को आगाह करते हुए कहा कि चलती ट्रेन से चढ़ना या उतरना न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इससे यात्री की जान जोखिम में पड़ती है, और रेलवे प्रशासन को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।