नीमच। संभागीय शालेय हॉकी स्पर्धा में 37 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। चयनित खिलाड़ी भोपाल में 14 से 18 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में शैलेष सैनी, मयंक शर्मा, सोनू यादव, प्रतीक, सौरभ, इरबाज, तीर्थ सैनी, खुशहाल, प्रियेश, मोहित, अफरीद, अमान, गगनदीप, राशिद, बालिका वर्ग में शिल्पा, कंचन, बरखा, निकहत, मानसी, सिमरन, रूखसार, इशिका, हर्षिता, घनिष्ठा तोमर (मनासा), राजश्री, नेहा, वर्षा, शाहीन, पूजा, आरती, शालिनी, ट्विंकल, विनिता, सजना खरे, आंचल पाटीदार एवं अंजली शामिल हैं।