नीमच। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ ही जीवन को स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से स्वच्छता विकास अभियान संस्था द्वारा अपने साप्ताहिक अभियान के तहत शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक शहीद वाटिका पारसी बावड़ी परिसर में संस्था सदस्यों एवं शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ हंसिए और हंसाइये के तहत योग किया गया। इसके पश्चात संस्था सदस्यों द्वारा शहर को स्वच्छ सुंदर, पर्यावरण युक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से शहीद पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई एवं गंदा कचरा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक डा. हरनारायण गुप्ता, संरक्षक नवीन अग्रवाल, रमेश मोरे, राजेंद्र जरोली, आरसी बोरीवाल, किशोर बागड़ी, राजकुमार सिन्हा, डा. राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, रंजन स्वामी, हरी धाकड़ आदि उपस्थित थे।
गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दे रहे विधिक जानकारी
नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्र्स की गठित आउटरीच टीमों के माध्यम से डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया जा रहा है। इस कैंपेन के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करके आमजन को कानूनी रूप से जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी अधिकारों के संबंध में वाहन चलाते समय कौन से कानूनी नियमों का पालन करना आवश्यक है, गिरफ्तार व्यक्ति को गिरफ्तारी के पूर्व व पश्चात कौन-कौन से कानूनी अधिकार प्राप्त है, निःशुल्क विधिक सहायता कैसे और कौन-कौन प्राप्त कर सकता है, सरल सुलभ एवं मितव्ययी न्याय की प्राप्ति के लिए मध्यस्थता और लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निराकरण करवाने की प्रक्रिया से अवगत कराना, मप्र पीड़ित प्रतिकर योजना आदि का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से किया जा रहा है। शुक्रवार को पैरालीगल वालेन्टियर दिनेश राठौर द्वारा गांव सारेलिया, फोफलिया, देथल, समेलीआंत्री, कुंडला, मेरियाखेड़ी, कुंडवासा, कोराखेड़ी एवं खानखेड़ी में, हरि सिंह द्वारा तलाउ, बच्चाखेड़ी, खेजड़ी, मान्याखेड़ी, हथुनिया, कड़ीबुजुर्ग, बरलाई एवं आमदखेड़ी में डोर-टू-डोर कैंपेन किया गया।
जागरूकता शिविर आयोजित
जिला पंचायत के सभागर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरर्स को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेव प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार जैन द्वारा विधिक जागरूकता हेतु डोर-टू-डोर कैंपेन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। निःशुल्क विधिक सहायता एवं लोक अदालत के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल एवं जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय भारद्धाज भी उपस्थित रहे।