नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर निवास करते हैं और बीमारी पास भी नहीं आती। इसलिए सभी नागरिक अपने घर व घर के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई रखें तथा घर व संस्थान से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर ही कचरा गाड़ी में डालें। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा शहर भी पुरस्कार प्राप्त कर सके।
यह बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने स्कीम नंबर-36ए स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित स्वच्छता चैपाल को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ सीपी राय, नपा द्वारा घोषित स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना, पूर्व पार्षद मिश्रीलाल रियार, वार्ड क्रमांक 36 की विकास समिति के पदाधिकारी ललित राठी, सुनील शर्मा, अनिल पांडे, अशोक बागड़ी भी उपस्थित थे। विधायक परिहार ने कहा कि अगर हमने यह सोच बना ली कि यह शहर हमारा है और इसे स्वच्छ रखने की जवाबदारी भी हमारी है। तो इंदौर की तरह हमारा शहर भी स्वच्छता में सर्वोच्च पायदान पर होगा। विधायक परिहार ने कहा कि योजना क्रमांक 36 में ढेरों विकास कार्य हमने नपा के माध्यम से कराए हैं और भी जो विकास कार्य शेष हैं, उन्हें भी शीघ्र किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ राय ने कहा कि स्वच्छता के मामले में नपा अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी से कर रही है। आप लोगों को सिर्फ इतना करना है कि अपने घर व संस्थान में सुखा व गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर ही कचरा गाड़ी में डालना है। कार्यक्रम में नपा के रवि भंडारी व हिमांशु खाटरा ने उपस्थित क्षेत्रवासियों के मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कर उस पर शिकायत करने का तरीका भी समझाया।