जावद (नईदुनिया न्यूज)। पूरे प्रदेश में जहां सरकार ने कृषि मंडी की बॉर्डर जांच चौकियों को बंद कर रखा है वहीं नयागांव बॉर्डर पर अवैध कृषि नाका लगा रखा है। यहां दिन व रात में सब्जी से भरी गाड़ियों व कृषि उपज से भरे वाहनों से डर बताकर अवैध वसूली की जा रही है जिसके चलते वाहन चालकों में नाके को लेकर आक्रोश है।
उल्लेखनीय है कि नयागांव बॉर्डर पर अवैध रूप से संचालित हो रहा कृषि नाका बड़ी सुर्खियों में है जहां जोर जबर्दस्ती से सब्जी, मिर्ची व कृषि उपज से भरे वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रदेश से बाहर जाने वाले वाहनों की कृषि जिंसों की जांच और दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और वाहन चालकों से दस्तावेजों में खामियों के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। इस मामले में जब पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि नयागांव बॉर्डर पर मप्र की सीमा में एकीकृत चेकपोस्ट के पास सड़क के डिवाइडरों पर कुछ प्रायवेट लोगों द्वारा सब्जी लेकर आने-जाने वाले वाहनों से वसूली की जाती है। कृषि जांच चौकी के नाम तंबू लगा रखे हैं। यहां टेम्पो, पिकअप वालों से 200-200 रुपये ले रहे है। हालांकि यह जांच चौकी जावद कृषि उजप मंड़ी के अतंर्गत आती है। वहीं से इस पर पूर्व में कार्य संचालित किया जाता था। लेकिन अभी ये जिम्मेदार चौकी को बंद होना बता रहे है। दिन व रात में कर यहां से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। कृषकों व वाहन चालक ने बताया कि उनको उपज लेकर नीमच मंडी आना पड़ता है। यहां पर कुछ लोग मंडी अधिकारीयों के नाम पर उगाई कर रहे हैं। रुपये नही देने पर निकलने नही देते हैं। इनमें कुछ सफदपोश नेता हैं व उनके रिश्तेदार भी हैं। राजकुमार बैरागी निवासी केलुखेड़ा ने बताया कि मेरी गाड़ी निम्बाहेड़ा राजस्थान किसानों का माल लेकर जाती है। इन लोगों द्वारा रोककर कृषि मंडी चैक पोस्ट के नाम पर वसूली की जाती है। नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट भी करते हैं। पूर्व में भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं। वाहन चालक भरत भील निवासी जावद ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं, सेठ की गाड़ी लेकर जाता हूं। गाड़ी के दस्तावेज व माल की पूरी जानकारी होने के बावजूद पैसे लिए जाते हैं।
इनके आरोप
जबरन किसानों को परेशान किया जा रहा है। हम सब्जी व अन्य जिंस निम्बाहेड़ा से लेकर टेम्पो से आते हैं जहां पर लोगों से रुपये ले रहे हैं। मुझसे भी 200 रुपये मांगे हैं।-पप्पू धाकड़, केलुखेड़ा
राजनीतिक संरक्षण में किसानों के साथ वसूली की जा रही है और इसमे कर्मचारी लिप्त हैं। अभी कृषि उपज जांच चौकी प्रदेश में बंद हैं, इसके बावजूद चौकी लगाकर किसानों को परेशान करना गलत है।-शौकीन पटेल, मंडलम अध्यक्ष, जावद
कार्रवाई करेंगे
प्रदेशभर में कृषि चौकी पूर्ण रूप से बंद है। इस प्रकार चौकी नहीं लगाई जा सकती है। यदि इस प्रकार से अवैध वसूली की जा रही है तो जांच कर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-गोवर्धन सिंह शेखावत, सचिव, कृषि उपज मंडी जावद