नीमच। राजस्थान के अजमेर मंडल स्थित उदयपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकि ंग कार्य चल रहा है। यार्ड में ब्लॉक के कारण रतलाम व अमजेर मंडल की कु छ गाड़ियां प्रभावित होंगी। मंडल रेल प्रवक्ता की माने तो नॉन इंटरलॉकि ंग कार्य के चलते दो गाड़ियों को निरस्त कि या गया है। गाड़ी संख्या 59603/ 59606 मदार जंक्शन-उदयपुर-चित्तौड़ग ढ पैसेंजर 29 दिसंबर से 3 जनवरी के मध्य उदयपुर-राणा प्रताप नगर-उदयपुर के बीच निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 59835/59836 मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर पैसेंजर 2 जनवरी से 4 जनवरी 2020 तक उदयपुर-राणा प्रताप नगर-उदयपुर के बीच निरस्त रहेगी।
--------------
1 जनवरी से सिर्फ हेल्प लाइन नंबर व पोर्टल रहेगा उपलब्ध, सहायता पोर्टल होंगे बंद
नीमच। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने 1 जनवरी 2020 से हेल्प लाइन नंबर व रेल मदद को छोड़कर अन्य सभी सहायता पोर्टल बंद करने का मन बनाया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल में 1 जनवरी 2020 से एकीकृत हेल्प लाइन नंबर 139 सहित अन्य हेल्प लाइन नंबर व रेल मदद पोर्टल ही उपलब्ध रहेगा। बाकी सभी सहायता पोर्टल को बंद कि या जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे मदद पोर्टल व 139 नंबर को प्रभावी तरीके से संचालित कि या जा रहा है। 1 जनवरी से सामान्य शिकायत नंबर 138, कै टरिंग सर्विस नं. 1800111321, सतर्कता नं. 152210, दुर्घटना/संरक्षा नं. 1072, क्लीन माई कोच नं. 58888/138, एसएमएस व शिकायत नं. 9717630982 एवं कंपलेंट मैनेजमेंट सिस्टम सहायता पोर्टल पूर्ण रुप से अप्रभावी कि ए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा हेल्प लाइन नं. 182 पूर्व की तरह ही कार्यशील रहेगा।
--------------
निशुल्क ओरल हेल्थ शिविर कल
नीमच। शहर में निःशुल्क ओरल हेल्थ चिकि त्सा शिविर 30 दिसंबर को होगा। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक यह शिविर जिला अस्पताल नीमच के कक्ष क्रमांक 7 में आयोजित कि या जाएगा। इसमें मुख और दांतों से संबंधित रोगों की जांच कर उपचार कि या जाएगा। ओरल हेल्थ नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण पांचाल ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ दांतों की साफ सफाई, ओरल हेल्थ शिक्षा, ओरल कै ंसर, धुम्रपान व सुपारी से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। डॉ. पांचाल ने सभी से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
---------------
बिजनेस न्यूज-
छह दिवसीय शिविर आज से
नीमच। छह दिवसीय निःसंतानता जागरुकता शिविर 29 दिसंबर से शुरू होगा। नीलकंठ फर्जिलिटी हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा यह शिविर सांवलिया धर्मशाला जवाहर मार्ग होटल बसेर के पास व पुराने बस स्टैंड के पीछे मंदसौर में आयोजित होगा। इसके उपरांत 30 दिसंबर को होटल श्रीनाथ पैलेस न्यू बस स्टैंड गरोठ, 31 दिसंबर को हडिया बास गोशाला हनुमान मंदिर सीतामऊ, 1 जनवरी को पद्मावती सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड कोटा रोड सिंगोली, 2 जनवरी को द्वारकापुरी भवन हॉस्पिटल रोड बस स्टैंड के पास मनासा, 3 जनवरी को अग्रवाल पंचायत भवन, बाबारादरी नीमच में शिविर आयोजित होंगे। सभी स्थानों पर शिविर का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
--------------