MP News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नीमच क्षेत्र से 63 किलो अफीम बरामद, एक गिरफ्तार
MP News: सीबीएन नीमच और सिंगोली के अधिकारियों के दलों का गठन कर बुधवार को उन्हें कार्रवाई के लिए भेजा गया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 29 Feb 2024 02:48:17 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Feb 2024 02:48:17 PM (IST)
अफीम बरामद नीमच, नईदुनिया प्रतिनिधि MP News। केंद्रीय नारोकोटिक्स ब्यूरो ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नीमच क्षेत्र से 63 किलो अवैध अफीम बरामद की है। इस मामले में क्षेत्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अफीम के अवैध परिवहन की सूचना पिछले दिनों प्राप्त हुई थी। उसके बाद टीम यहां नजर रख रही थी।
यह भी जानकारी मिली की ग्राम-मानपुरा तहसील-सिंगोली के एक घर और उससे लगे बाड़े में बड़ी मात्रा में अफीम छुपाकर रखी गई है। उक्त्
अफीम को राजस्थान के तस्करों को बेचने की तैयारी थी। इसके बाद सीबीएन
नीमच और सिंगोली के अधिकारियों के दलों का गठन कर बुधवार को उन्हें कार्रवाई के लिए भेजा गया।
उक्त गांव में संदिग्ध घर और बाड़े की तलाशी ली गई, जिसमें बाड़ा में खड़ी कार से 20.800 किलोग्राम और घर से 42.700 किलोग्राम अफीम मिली। सीबीएन अधिकारियों ने घर और बाड़ा के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेते हुए अफीम और कार को जब्त कर लिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी होने की वजह से सीबीएन ने आरोपित के नाम का खुलासा नहीं किया है।