-60 लाख की लागत से निर्माणाधीन मंडी का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण
कुकड़ेश्वर। नईदुनिया न्यूज
नगर को जल्द ही नवीन सब्जी मंडी की सौगात मिलने जा रही है। सब्जी विक्रेताओं व नागरिकों की परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने बस स्टैंड के समीप नवीन सब्जी मंडी का निर्माण किया है। 60 लाख की लागत से बनने वाली भव्य व आकर्षक मंडी का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी हो चुका है। कुकड़ेश्वर की सब्जी मंडी जिले की एकमात्र डोम शेड वाली मंडी कहलाएगी।
जिला मुख्यालय से 46 किमी दूर नगर परिषद कुकड़ेश्वर है। यहां की आबादी 11 हजार 500 से अधिक है। 8 साल पूर्व कुकड़ेश्वर नगर को नगर परिषद की सौगात मिली थी। नगर परिषद बनने के बाद से ही सब्जी विक्रेता व नगरवासी नई सब्जी मंडी की मांग कर रहे थे। सब्जी मंडी के अभाव में सब्जी विक्रेता बस स्टैंड पर ही बैठकर कारोबार करते थे। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं व विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। नगरवासियों की मांग पर नगर परिषद अध्यक्ष समरथमल पटवा ने सब्जी मंडी निर्माण की शुरुआत कराई। 1 साल पूर्व शुरू हुआ कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण भी हो चुका है। 60 लाख की लागत से मंडी को भव्य व आकर्षक बनाया जा रहा है। सब्जी विक्रेताओं के बैठने के स्थान के साथ अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं। जल्द ही नगर को नवीन मंडी की सौगात दी जाएगी। नई मंडी बनने से नगरवासी व सब्जी विक्रेताओं में हर्ष है।
नई सब्जी मंडी की विशेषता
- सब्जी मंडी में 60 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को बैठने का स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
- सब्जी मंडी में पहुंचने के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं।
- मौसम की प्रतिकूलता से बचाव के लिए डोम शेड का निर्माण।
- पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
- मंडी पहुंचने वाले नागरिकों के वाहनों की सुरक्षा के लिए पार्किंग स्थल भी बनाया गया है।
मंडी परिसर में 5 दुकानें भी
नई सब्जी मंडी परिसर में 5 बड़ी दुकानों का निर्माण भी किया गया है। इनकी नीलामी नगर परिषद के निर्णय के बाद की जाएगी। भविष्य में और भी दुकानों का निर्माण किया जाएगा।
--
वर्जन
नई सब्जी मंडी का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सब्जी मंडी को भव्य व आकर्षक रूप दिया जा रहा है। काम पूर्ण होते ही सब्जी विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। -केएल सूर्यवंशी, सीएमओ कुकड़ेश्वर
नागरिकों व सब्जी विक्रेताओं द्वारा नवीन मंडी की मांग की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए नवीन सब्जी का निर्माण करवाया जा रहा है। -समरथमल पटवा, अध्यक्ष नगर परिषद कुकड़ेश्वर
------------