
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यो की समीक्षा में कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने कहा
नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में सभी उपयंत्री ग्राम पंचायतों के माध्यम से अधिकाधिक रोजगार मूलक कार्य प्रारम्भ कर ज्यादा से ज्यादा जाब कार्डधारी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाए। इस वर्ष में सभी प्रारम्भ कार्य शीघ्र पूर्ण करवाए और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए भी कार्य चिन्हित कर उनकी तकनीकी एंव प्रशासकीय स्वीकृति की तैयारी पूरी कर लें। जिससे कि आगामी जून तक अगले वित्तीय वर्ष के कार्य पूर्ण करवा कर लेबर बजट का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
यह निर्देश कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से संचालित विभिन्ना निर्माण कार्या की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, सभी जनपद सीईओ, उपयंत्री पंचायत समन्वयक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने निर्देश दिए कि उपयंत्री अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में वर्तमान में निर्माणाधीन कार्यो के अतिरिक्त ओर भी कार्य प्रारम्भ करवाए और श्रमिकों को इन कार्यो में रोजगार उपलब्ध करवाए। उन्होने सभी उपयंत्रियों को निर्देश दिए कि वे प्रति सप्ताह न्यूनतम सात से आठ हजार मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य रखकर उसे हांसिल करने का प्रयास करें। कलेक्टर अग्रवाल ने रोजगारमूलक कार्यो के अतिरिक्त अन्य निर्माण कार्य भी समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपयंत्री निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता अच्छी रहे। उन्होने श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान करने और भुगतान की माटिरिंग करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पेमेन्ट मानिटरिंग के कार्य में संबंधित उपयंत्रियों का भी सहयोग लिया जाए।
--------------
चोरी के पांच दोषियों को दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास
मनासा (नईदुनिया न्यूज)। न्यायालय ने रात्रि को घर में घुसकर चोरी करने के चार प्रकरणों में आरोपितों को दो-दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपितों को 800-800 रुपये के जुर्मान से दंडित किया। एडीपीओ विवेक कुमार गोयल ने बताया कि घटना करीब नौ वर्ष पुरानी होकर सात मई 2013 की मध्यरात्रि की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर के विवेकानंद कालोनी स्थित फरियादी अजय कुमार श्रीवास्तव के मकान की हैं। फरियादी व उसके परिवार के सदस्य रात्री को उनके मकान में तल मंजिल पर ताला लगाकर दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। सुबह के करीब सात बजे उठकर देखने पर मकान का ताला टूटा हुआ था एवं नीचे के कमरे में से टीवी, गैस की टंकी व सोने-चादी के जेवर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट नगर के पुलिस थाने पर की। जिस पर से अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विवेचक एएसआई महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अन्य अपराध में गिरफ्तार आरोपित अमर सिंह द्वारा यह चोरी करना स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया गया कि उसने अन्य चार आरोपितों के साथ मिलकर फरियादी के घर से चोरी की थी। जिस कारण अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी गई सम्पत्ति को जब्त कर शेष विवेचना पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां मनीष पांडे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा रात्रि को घर में घुसकर टीवी, गैस की टंकी व सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले पांच आरोपित 40 वर्षीय अमर सिंह पुत्र देवीलाल बंजारा, 30 वर्षीय मोहनलाल पुत्र भैरूलाल तेली दोनो निवासी महागढ, 29 वर्षीय गोविंद पुत्र राजकुमार बांछड़ा, 31 वर्षीय विपिन पुत्र उम्मेद बांछड़ा व 32 वर्षीय जोधिया उर्फ जोडिया उर्फ सूरज पुत्र बाबुलाल बांछड़ा तीनों निवासी ग्राम बर्डिया को दोषी पाते हुए दो-दो वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 800-800 रुपये के जुर्माने से दंडित किया।