- जावद विधानसभा की पंचायतों को मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने दी बधाई
जावद (नईदुनिया न्यूज)। विधानसभा की दो समरस पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं, जिसमें सरवानिया महाराज मंडल की ग्राम पंचायत आंकली से चंदर भील व सिंगोली मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत फलासिया से संगीता बाई भील को निर्विरोध सरपंच चुना गया हैं। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने समरस पंचायतों के सरपंच एवं समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दृढ़ संकल्प को विधानसभा की दो पंचायतों ने पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि दोनों पंचायत के समस्त नागरिकगण, मतदातागण एवं सरपंच को बधाई देता हूं, जिन्होंने आपसी सहमति एवं समरसता से निर्विरोध सरपंच का चुनाव कर अपनी पंचायत को विकास के लिए अग्रणी किया है। साथ ही उन्होंने वार्ड-2 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर भी हर्ष जताया है।
ग्राम पंचायत सिरखेड़ा में निर्विरोध सरपंच का बंजारा समाज ने किया स्वागत
नीमच। जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरखेड़ा निर्विरोध घोषित हो गई है। ग्राम पंचायत की सरपंच श्यामाबाई हिरालाल मेघवाल के पक्ष में प्रेमबाई दुलीचंद ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। ग्रामीणों की मेहनत से ग्राम पंचायत सिरखेड़ा निर्विरोध घोषित होकर सीएम शिवराजसिंह चौहान के 15 लाख रुपये पुरस्कार की हकदार बनी हैं। सरपंच श्यामाबाई मेघवाल का जगह-जगह स्वागत हो रहा है। शनिवार को सरपंच श्यामाबाई का बंजारा समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर बंजारा रूप सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह खींची, अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के जिलाध्यक्ष अर्जुन चावडा सिरखेड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मूलचंद खींची, वार्ड पंच लालसिंह कच्छावा सिरखेड़ा, भीमसिंह कच्छावा सिरखेड़ा, दिनेश दायमा पिपलिया व्यास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर नजर रखेंगे दल
नीमच। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत पार्षद पद के अभ्यर्थियों के आयोग द्वारा व्यय सीमा निर्धारित की गई है। निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए दल गठित किए गए हैं। विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए भी एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है, जिससे विज्ञापनों के प्रसारण, प्रकाशन के पूर्व, प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है। यह बात कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। इस मौके पर एसपी सूरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल देवडा व अन्य अधिकारी, पत्रकारगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश पाटीदार ने नगरीय निकाय निर्वाचन की समय सारणी, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के स्थल, कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रेक्षक व उनके लाइजनिंग अधिकारी, नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, व्यय लेखा संधारण, व्यय सीमा, पेड न्यूज क्या है। पेड न्यूज निगरानी, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण, कानूनी प्रावधान व पेड न्यूज के संबंध में समय-सीमा आदि विषयों पर पावरप्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर अग्रवाल एवं एसपी वर्मा ने पत्रकारगणों के प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर भी दिया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
युवाओं को किया जागरूक
नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद के मागर्दर्शन में सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन के सचिव तुषार पुरोहित एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर नागदा द्वारा शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गरोठ में युवा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत युवा मतदाताओ को जागरूक किया। पुरोहित ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं। आप से ही लोकतंत्र की नीव मजबूत रहेगी। आप प्रत्येक निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करे, जो लोग मतदान नहीं करते है उनहें भी प्रेरित कर मतदान केन्द्र तक ले जाने में सहयोग करने एवं अपने वार्ड, ग्राम में लोगो को मतदान का महत्व समझाकर जागरूक करने के बारे में बताया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई।