- शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया एसपी कार्यालय का घेराव
- कार्रवाई नहीं हुई तो चार अप्रैल को जिला बंद का आव्हान
नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में हिंदू युवतियों की गुमशुदगी के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। साथ ही जिले में लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। फिर भी मामलों पर पुलिस प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर हरा है। विगत 14 माह से लापता नेहा जोशी के घर वापसी की मांग और पीड़ित पिता राकेश जोशी के समर्थन में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा शहर में आक्रोश रैली निकाली गई। जिसकी शुरुआत दोपहर करीब एक बजे भारतमाता चौराहे से हुई।
बड़ी संख्या में समाजजन रैली में एसपी कार्यालय बढ़ते गए और शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद, मप्र शासन मुर्दाबाद, पुलिस अधीक्षक मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद सहित अन्य नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बड़ी संख्या में जन समुदाय के साथ रैली एसपी कार्यालय पहुंची। जहां एसपी कार्यालय का घेराव किया गया। करीब चार घंटे चले प्रदर्शन के दौरान सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शिवराज सरकार, पुलिस प्रशासन व तीनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की गई। मौके पर धरना देते हुए विहिप के पदाधिकारी कार्यकर्ता और समाजजनों ने पुलिस प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व समाज प्रमुखों ने 24 घंटे में मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी और एएसआई आजाद मोहम्मद खान को निलंबित करने और तीन अप्रैल तक लापता नेहा जोशी के बारे में पुख्ता जानकारी सार्वजनिक करने की बात कही। जनसभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने कहा कि पुलिस प्रशासन का हर एक कर्मचारी जनता के सेवक हैं। इसीलिए हम पुलिस अधीक्षक को आदेश देते हैं कि वह 24 घंटे में मनासा थाना प्रभारी को निलंबित करें और तीन अप्रैल तक लापता नेहा जोशी जानकारी उनके परिवार जन को दें। एसा नहीं होने की स्थिति में चार अप्रैल को जिला बंद रख विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान करणी सेना के गिरिराज सिंह रूपपुरा, सकल ब्राह्मण समाज के पंडित शैलेश जोशी, धनगर गायरी समाज के रामचंद्र धनगर, नव जागृति राजपूत सेवा संस्थान के रोहित सिंह गहलोत, राजपूत महासभा के नरेंद्र सिंह, राठौर तेली समाज के कमलेश राठौर, कृष्णाज ग्रुप यादव समाज के संजय यादव, कायस्थ समाज के पंकज श्रीवास्तव, नमो ग्रुप के रोशन वर्मा, नागदा समाज के बाबूलाल नागदा ने अपने अपने विचार रखे। प्रदर्शन का संचालन बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने किया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में सर्व समाजजन मौजूद रहे।
नेहा जोशी के पिता को आइसीयू में भर्ती होने को कहा
24 दिनों से लगातार अनशन पर बैठे लापता नेहा जोशी के पिता राकेश जोशी का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। गुरुवार सुबह से ही जोशी का स्वास्थ्य एक बार ओर खराब हो गया। उन्हे पेट में दर्द सहित अन्य शिकायत होने लगी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में सूचना कर डाक्टरों की एक टीम बुलाई। जिन्होंने जोशी का चेकअप कर उन्हे आईसीयू में भर्ती होने को कहा, लेकिन जोशी बेटी को वापस लाने, मनासा टीआइ केएल डांगी व एसआइ खान पर कार्रवाई होने तक अनशन पर ही अड़े हुए है।