सिंगोली। तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन किया। ज्ञापन में बताया कि सौर ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम अरनिया में 1044 कुल रकबा 30 हेक्टेयर कवई सर्वे नंबर 171/1 कुल रकबा 3/700 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 303/1/1 रकबा 18/886 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने के लिए आपत्ति मांगी गई है। जबकि मांगी गई जमीन ग्राम के नजदीक होकर चरागाह की भूमि है और शेष जमीनों पर किसानों ने दिनरात परिश्रम करके उसे कृषि योग्य भूमि बनाकर किसान करीब 20 सालों से खेती का काम कर रहे हैं। जिससे किसान अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी बताया कि पहले आश्वासन दिया गया था कि कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण नहीं होगा। फिर किसानों के साथ छलावा क्यों हो रहा है।
00000
17 योग शिक्षकों को मिलेगा एडवांस योग प्रशिक्षण
नीमच। प्रदेश भर में चलाए जा रहे एडवांस आनलाइन योग प्रशिक्षण में जिले के 17 योग शिक्षकों का चयन हुआ है। यह प्रशिक्षण छह दिवसीय होगा। जिसे शासकीय योग प्रशिक्षण केंद्र मप्र भोपाल द्वारा 14 से 19 फरवरी तक आनलाइन संचालित किया जाएगा। इस एडवांस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इन प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योग के माध्यम से लाभ पहुंचाना होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य टाइटल करें योग रहे निरोग होगा। जिसे पहला सुख निरोगी काया के साथ जोड़ा गया है। इस छह दिवसीय आनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जिला योग प्रभारी शबनम खान ने बताया कि जिले मैं चयनित 17 शिक्षकों को एडवांस योग के माध्यम से शालाओं के बच्चों को देशभर में आयोजित होने वाली योग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगे। साथ ही बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को एडवांस योग टेक्निक से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में मदद भी करेंगे। स्कूलों में योग प्रचार प्रसार के लिए भी यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम लाभदाई होगा।
--------------
हाउसिंग बोर्ड का शिविर आज
नीमच। मप्र गृह निर्माण मंडल द्वारा हितग्राहियों की सुविधा के लिए सप्ताह मे एक दिन शिविर लगाना सुनिश्चित किया गया है। सम्पदा प्रबंधक रिपुदमन सिंह चंद्रावत ने बताया कि 15 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक इंदिरा नगर में विजडम स्कूल के पास में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री भी उपस्थित रहेंगे। हितग्राही आनलाइन राशि जमा कर सकते है।