नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने कोरोना काल में लाकडाउन के बाद देशभर में कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इनमें नीमच व मंदसौर रेलवे स्टेशन से भी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ है। गत माह फरवरी में रेलवे ने 11 महीने से बंद नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस को पुनः पटरी पर उतारा है, लेकिन पूर्ववत शेड्यूल के अनुरूप इस गाड़ी का संचालन नहीं होने से गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि नीमच-मंदसौर व चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरात के अहमदाबाद के लिए संचालित होने वाली यह एकमात्र सीधी ट्रेन है। क्षेत्र के मरीजों ने मंदसौर व चित्तौड़गढ़ सांसद से इस ट्रेन को पूर्वतत शेड्यूल के अनुरूप संचालित करने की मांग की है।
शहर के रेलवे स्टेशन से रतलाम व चित्तौड़गढ़ की ओर 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिली है। इन ट्रेनों में अहमदाबाद के लिए संचालित होने वाली एक मात्र सीधी ट्रेन नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे इस ट्रेन को पूर्व में नाथद्वारा से रविवार रात संचालित करता था, जो सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंचती थी। इस ट्रेन के माध्यम से नीमच, मंदसौर व चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के कई ऐसे मरीज जो कैंसर, कीड्नी सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, वे इलाज के लिए अहमदाबाद पहुंचते थे, लेकिन रेलवे ने अब इस ट्रेन का संचालन नाथद्वारा से गुरुवार रात को शुरू किया है, जो शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंच रही है। शहर के भोलाराम कंपाउंड निवासी योगेश सैनी ने बताया कि अहमदाबाद इलाज के लिए पहुंचने वाले अधिकांश मरीजों को डाक्टर सोमवार की तारीख देते हैं। कैंसर से ग्रसित मरीजों को भी कीमोथैरेपी के लिए सोमवार को ही अस्पताल बुलाया जाता है। ऐसे में नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस में सफर कर शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचने से तीन दिन अतिरिक्त रुकना पड़ रहा है। इस सवारी गाड़ी को पूर्ववत शेड्यूल के अनुरूप संचालित करना चाहिए, जिससे गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को इसका फायदा मिल सके। नीमच जिले के सरवानिया महाराज निवासी ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि रविवार रात को इस ट्रेन का संचालन नहीं होने से अधिकांश मरीज अतिरिक्त किराया चुकाकर बसों से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मैं भी अपनी माता जी को इलाज के लिए अहमदाबाद लेकर जाता हूं। मुझे भी इस ट्रेन की सुविधा का फायदा नहीं मिल रहा है। मेरा क्षेत्रीय सांसदों से अनुरोध है कि वे इस ट्रेन को पूर्ववत शेड्यूल के अनुरूप ही संचालित करवाएं।
जिले की अधिकांश आबादी ट्रेनों पर आश्रित
नीमच जिले की आबादी 8.5 लाख से अधिक है। नीमच जिला राजस्थान का सीमावर्ती जिला है। जिला मुख्यालय पर रेलवे विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन का संचालन किया जाता है। जिले की आबादी भी इसी स्टेशन से देश के अन्य राज्यों व जिलों के लिए यात्रा करती हैं। रतलाम और अजमेर मंडल के मध्य संचालित होने वाले नीमच स्टेशन से लाकडाउन के पहले प्रतिदिन पांच हजार से अधिक नागरिक विभिन्ना शहरों तक पहुंचने के लिए ट्रेनों के माध्यम से सफर करते थे। वर्तमान में ट्रेनों की संख्या कम होने से नागरिकों को अतिरिक्त किराया चुकाकर बसों के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थाना जाना पड़ रहा है।
जयपुर-यशवंपुर सुविधा एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग भी
रेलवे द्वारा शुरू की गई 12 जोड़ी ट्रेन में एक ट्रेन ऐसी भी है, जो नीमच स्टेशन पर नहीं रुकती है। शहर में जयपुर से यशवंपुर के बीच संचालित होने वाली सुविधा एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग उठने लगी है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद योगेश प्रजापति व सामाजिक कार्यकर्ता किशोर जवेरिया ने इस लंबी दूरी की गाड़ी के स्टापेज की मांग की है। उनका कहना है कि नीमच शहर में सीआरपीएफ, देवी मां भादवा माता, अफीम एवं क्षारोद कारखाना व आंखों के इलाज के लिए बड़ा अस्पताल है। रेलवे को इन सभी को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का नीमच रेलवे स्टेशन पर ठहराव करना चाहिए। शहर के रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की को भी पुनः शुरू किया जाना चाहिए, ताकि यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।
वर्तमान में संचालित ट्रेनें
रतलाम की ओर
ट्रेन का नाम ट्रेन का नंबर
उदयपुर-बांद्रा 02902
जयपुर-भोपाल 09711
उदयपुर-इंदौर 09330
जोधपुर-इंदौर 04801
जयपुर-हैदराबाद 07019
जयपुर-हैदराबाद 02719
अजमेर-बांद्रा 02996
नाथद्वारा-ओखा 09576
भीलवाड़ा-रतलाम डेमू 09346
दिल्ली सराई रोहिल्ला- इंदौर 09338
बीकानेर-इंदौर 09334
जयपुर-यशवंतपुर 06522
चित्तौड़गढ़ की ओर-
बांद्रा-उदयपुर 02901
भोपाल-जयपुर 09712
इंदौर-उदयपुर 09329
इंदौर-जोधपुर 04802
हैदराबाद-जयपुर 02720
हैदराबाद-जयपुर 07020
बांद्रा-अजमेर 02995
ओखा-नाथद्वारा 09575
रतलाम-भीलवाड़ा डेमू 09345
इंदौर-दिल्ली सराई रोहिल्ला 09337
इंदौर-बीकानेर 09333
यशवंतपुर-जयपुर 06521
इन ट्रेनों के संचालन की मांग
- मंदसौर-उदयपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन।
- मंदसौर-मेरठ के बीच संचालित होने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन।
- मंदसौर-कोटा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन।
- अजमेर-कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन।
ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
'नीमच शहर के रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेनों की संख्या में रेलवे लगातार बढ़ोतरी कर रहा है। वर्तमान में भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, बांद्रा, अजमेर, रतलाम, उदयपुर, इंदौर, दिल्ली, ओखा सहित अन्य स्थानों के लिए ट्रेनों का संचालन किया गया है। विभाग द्वारा सभी संचालित ट्रेनों में कोविड गाइड लाइन के अनुरूप यात्रियों को सफर की अनुमति दी जा रही है। स्टेशन परिसर में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। -पीआर मीणा, स्टेशन मास्टर नीमच