नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि बीते दिन देर शाम को स्थानीय डाक्टर आंबेडकर कालोनी में अल्पसंख्यक समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हिंदू युवाओं को घेरा, विवाद किया, मारपीट व गाली गलौज की। पीड़ित युवाओं ने स्थानीय नीमच कैंट थाने पर शिकायत की। पीड़ित पक्ष होने के बावजूद प्रशासन ने हिंदू युवाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले में जिला पुलिस प्रशासन वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में उक्त पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं। आंबेडकर कालोनी सहित शहर के विभिन्ना संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस विषय को लेकर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित की गई। इस दौरान विहिप बजरंग दल जिला संयोजक टिमु खुआर, जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौर, जिला सह मंत्री कैलाश मालवीय, जिला सुरक्षा प्रमुख बृजेश छापरी, जिला अर्चक पुरोहित राम अवतार शर्मा, नगर अध्यक्ष संजय यादव, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश रावत, नगर संयोजक कपिल बैरागी, सह संयोजक पवन जयसवार, नगर मंत्री दिलीप ग्वाला, नगर सह मंत्री अथर्व व्यास, बल उपासना प्रमुख मोहित प्लास, प्रचार प्रसार प्रमुख बबलू कीलोरिया, सुरक्षा प्रमुख महादेव राठौड़, रवि गोयल, पुष्कर यादव, देवेंद्र यादव, विनोद राजौरा, योगेश हरित, तेजू व्यास, कपिल व्यास, मनीष यादव, सूरज यादव, अंकित यादव, धर्मेंद्र यादव, विशाल यादव, सूरज व्यास, मनोज सिसोदिया, रमेश खुआर, देवेश जोहरी, विजय जोहरी, मनीष अंब, हिमांशु डूंगरवाल, महेंद्र छपरी, प्रकाश जटिया, अजय जाट, जीतू व्यास, शेखर कुंगर, भय्यू खुआर, विनोद लक्षकार सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे।