Panna News: डकैती की फिराक में जंगल में छिपे पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस जब्त
पन्ना में पुलिस ने पांच बदमाशों को जंगल में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार जब्त किया गया है।
Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 08:44:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Jun 2024 08:44:58 PM (IST)
नगर के बनी सागर मोहल्ला में डकैती डालने की थी योजनाHighLights
- डकैती को अंजाम देने से पहले पकड़े गए पांच आरोपित
- अवैध हथियार के साथ जंगल में छिपकर बना रहे थे प्लान
- अवैध कट्टा, जिन्दा कारतूस समेत अवैध हथियार जब्त
पन्ना, नईदुनिया प्रतिनिधि। पन्ना कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के अंदर डकैती डालने की योजना बनाकर जंगल में छुपे बैठे हुए 05 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से एक 12 बोर का अवैध कट्टा, जिन्दा कारतूस समेत अवैध हथियार जब्त की है।
डकैती की घटना को अंजाम देने भटिया जंगल में छिपे बैठे थे
पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा को डकैती डालने की योजना बना रहे लोगों की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और धरमसागर तालाब रिंग राउण्ड रोड के पीछे भटिया जंगल में घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश तो मौके से भागने की कोशिस करने लगे। पुलिस ने सभी पांच संदेहियों को अभिरक्षा में लिया।
नगर के बनी सागर मोहल्ला में डकैती डालने की थी योजना
पकड़े गए आरोपितों में वजूद सिंह, भीम सिंह , राहुल बंजारा, विष्णु बंजारा, दुर्योधन मेंगिया है इनमें से एक उप्र का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से नाम पता पूछकर उक्त सभी की तलाशी ली गई तो आरोपितों के कब्जे से एक अवैध कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, दो धारदार तलवार, एक बका व एक लोहे की छड़ बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितो ने बेनीसागर मोहल्ला के सरदार गुरविंदर सिंह के घर में डकैती डालने की योजना के बारे में बताया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।