नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा और बेशकीमती 150 कैरेट का हीरा मिलने का दावा सामने आया है। लेकिन हीरा कार्यालय में जमा होने से पहले ही खदान के पट्टा धारकों के आपसी विवाद के कारण यह गायब हो गया। इस मामले में जयबहादुर सिंह ने हीरे के गायब होने की लिखित शिकायत हीरा कार्यालय और पुलिस कोतवाली में दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पन्ना की रत्न गर्भा धरती में कितने बेशकीमती हीरे है, इसका इतिहास 15-10-1961 से चला आ रहा है । जब पन्ना निवासी रसूल मोहम्मद ने 44 कैरेट 55 सेंट का हीरा कार्यालय में जमा किया गया था तब से इस धरती में कितने बड़े-बड़े बेशकीमती हीरे मिल सकते है इसका कोई भी अनुमान नहीं लगया जा सकता है। बस इसी तम्न्ना से लोग पन्ना पहंचकर अपनी किस्मत अजमाने के लिए इसी उम्मीद में पन्ना की उथली हीरा खदानों को लगाते है ओर रातों रात रंक से राजा बन जाते हैं।
इसी खोज में जयबहादुर सिंह पिता बलवीर सिंह निवासी मैहर ने अपने 5 साथियों के साथ पन्ना पहुंचकर 13/2/25 को हीरा कार्यालय से पट्टा जारी करवाया कड़ी मेहनत के बाद 7 माह की मेहनत के बाद 5 सितंबर को कृष्णा कल्याणपुर की उथली खदान से एक सहयोगी साथी को 150 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ लेकिन मामले में सनसनी तब फैल गई जब हीरा कार्यालय में जब जयवहादुर सिंह पिता बलवीर सिंह निवासी इटमा गोरहाई थाना तहसील राम नगर जिला मैहर निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा कार्ययाल से हीरा खनन हेतु पटटा लिया था, जिसका पुस्तक क्रमांत 45 पट्टा क्रमांक 0062 खसरा नंबर 102/1 दिनांक 13/02/2025 को जारी हुआ था जिसमें कृष्णा कल्याणपुर पटी में खादान चालू किया था।
जिसमें मेरे साथ पार्टनर के रूप में किशोर खोड़े निवासी इंदौर, नरेन्द्र कुमार सेन निवासी विलखुरा जिला पन्ना, दयाराम पटेल निवासी विलखुरा, महेन्द्र सिंह गौड़ ग्राम मठली और प्रकाश पटेल ग्राम विलखुरा उक्त सभी लोगों के साथ मिलकर खादान का काम कर रहा था। 9 सितंबर को मेरी खादान में हीरा प्राप्त हुआ जिसका अनुमानित बजन 150 कैरेट के लगभग दयाराम द्वारा बताया गया। मेरे एक पार्टनर किशोर खोड़े निवासी इंदौर वालों के मोबाइल में फोटो भेजा अन्य पार्टनरों को नहीं दिखाया वोला जब इंदौर वाले और रामनगर वाले आ जाएंगे तब दिखाऊंगा।
किशोर द्वारा मुझको फोनपे जानकारी दी गई खादान में हीरा मिला है, दयाराम पटेल के पास रखा है। इसको सभी पार्टनरों के साथ हीरा काार्यालय जा कर जमा करा दीजिए। इसके बाद वो दयाराम पटेल के पास गया और बोला कि चलो जो हीरा मिला है उस को हीरा कार्ययाल में जमा करा देते हैं। दयाराम के मन में खोट आ गया और वह अपनी बात से पलट गया। मैंने उसके खिलाफ थाना कोतवाली नगर जिला पन्ना कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है।
वह अपने या कोई अन्य रिश्तेदारों के नाम से पटटा बनवाकर कर हीरा कार्ययाल में जमा कराना चहता है। मैं उस हीरे की फोटो के साथ प्रस्तुत्त कर रहा हूं। इस हीरे को न ही जमा कराया जाए न ही निलामी में रखवाया जाएगा। इस शिकायती पत्र के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है कि अगर यह हीरा जिला प्रशासन सफलतापूर्वक जमा करवा लेती है तो यह प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी।
इस पूरे मामले में शिकायत हीरा कार्यालय को हीरे की फोटो के साथ प्राप्त हुई है और पुलिस में भी आवेदन गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है अगर यह हीरा कार्यालय में जमा हो जाता है तो अब तक का सब से बड़ा हीरा होगा। - अनुपम सिंह (हीरा पारखी हीरा कार्यालय पन्ना)